Thursday, February 6, 2025

सरकार और खिलाड़ियों के बीच बेहतर होंगे संबंध,स्पोर्टसपर्सन वेलफेयर फोरम का हुआ गठन, ऐसे करेगा काम

गाजियाबाद: देश में समय-समय पर खिलाड़ी और सरकारों के बीच विभिन्न मुद्दों पर उठते विवादों के निपटारे के लिए बेहतर समन्वय कारगार साबित होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के कई नामचीन खिलाड़ियों ने शिरकत की. संगोष्ठी में स्पोर्ट्सपर्सन वेलफेयर फोरम के गठन की विधिवत घोषणा की गई. लम्बे समय से खिलाड़ियों की तरफ से इस तरह के फोरम का गठन करने की माँग की जा रही थी. ताकि उनकी बात सरकार, खेल संघ, एवं खेल विभाग तक उचित माध्यम से पहुँचाई जा सके. फोरम का गठन प्रायोगिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रुप में गाजियाबाद से शुरु किया जा रहा है. गाजियाबाद जिले में इस फोरम के द्वारा प्राप्त अनुभवों के आधार पर सरकार को यह प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा कि इस तरह के फोरम का जिलेवार गठन करने में सहयोग करें.

युवा लेखक, विख्यात शोधकर्ता एवं एन.जी.ओ. के अध्यक्ष डॉ. कनिष्क पाण्डेय ने स्पोर्ट्सपर्सन वेलफेयर फोरम के गठन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खिलाड़ी को अपने जीवन में विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है और बहुत ही कम को यह पता होता है कि समस्या का समाधान किस प्रकार से होगा और किससे मिलने पर होगा। उच्च स्तर पर अधिकारियों से सम्पर्क में परेशानी, वित्तीय सहायता तथा काउंसलिंग आदि विभिन्न समस्याओं से आज खिलाड़ियों की बड़ी तादाद जूझ रही है। फोरम खिलाड़ियों की विभिन्न समस्याओं को सरकार को प्रेषित कर खिलाड़ी और सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर समुचित समाधान ढूँढने का प्रयास करेगा.

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा खेलो इण्डिया मिशन की शुरुआत की गई. उद्देश्य है देश में खेल संस्कृति का विकास हो इस हेतु सामूहिक प्रयास, तालमेल, आपसी समझ खिलाड़ियों एवं सभी सम्बद्ध पक्षों के बीच विकसित करना आवश्यक है. सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक खेल वातावरण, खिलाड़ियों के केरियर बिल्डिंग में खेल विभाग, सरकारी खेल नीतियाँ एवं सम्बद्ध खेल एसोसिएशन एवं खेल फैडरेशन आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. हालांकि एक अनुकूल सकारात्मक माहौल खिलाड़ियों एवं समस्त हितधारकों (Stakeholders) के बीच विकसित करने का प्रयास हर स्तर से होता रहता है. परन्तु फिर भी अभी काफी अन्तर (Gapes) हैं, जिन्हें पहचान कर भरने (Fill) की जरुरत है.

इस अवसर पर हॉकी के खिलाड़ी पूर्व ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द ने कहा कि स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ संस्था द्वारा स्पोर्ट्सपर्सन वेलफेयर फोरम का गठन करना एक सराहनीय पहल है. इस फोरम की स्थापना जहाँ खिलाड़ियों, खेल संघो और सरकार के बीच आपसी तालमेल की जो कमी है, वह दूर होगी और खिलाड़ी अपनी समस्यओं को उचित तरीके से प्रस्तुत कर हल प्राप्त कर पाएगा. वहीं खिलाड़ी तनावपूर्ण स्थिति से बाहर निकलकर अपने खेल पर पूर्ण रुप से ध्यान केन्द्रित कर उचित प्रदर्शन कर पाएगा.

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व ओलिम्पयन जफर इकबाल ने कहा कि इस प्रकार के फोरम के गठन खिलाड़ियों के लिए लिए मील का पत्थर साबित होगा. अभी भी कई खिलाड़ियों को यह नहीं पाता होता कि उनकी समस्याओं का समाधान किस प्रकार से होगा. खिलाड़ी अब इस फोरम के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर पाएंगे.

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व एथलीट एवं शूटर रचना गोविल ने कहा कि इस अनूठी पहल के लिए स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ, गाजियाबाद की जितनी प्रशंसा की जाये कम है, उतनी ही कम है. खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य का आईना साबित होगा, यह स्पोर्ट्सपर्सन वेलफेयर फोरम. कई ऐसे खिलाड़ी जो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं वो कई बार ऐसी समस्याओं से जूझते हैं, जिनका समाधान उन्हें सहजता से प्राप्त नहीं होता, उन खिलाड़ियों के लिए यह फोरम उनके समाधान प्राप्ति का एक माध्यम होगा .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news