कोई भी खेल बिना टीम वर्क के संभव नहीं है. ऐसे में बात अगर क्रिकेट की करें तो ये खेल सिर्फ और सिर्फ टीम स्पिरिट पर टिका हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए खुद को साबित करने और देश क मान बढ़ाने के लिए दो बड़े मौके मिलने जा रहे हैं. एक एशिया कप के रूप में और दूसरा ICC वर्ल्ड कप के रूप में. इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है. जहाँ एक तरफ रवि शास्त्री ने KL राहुल और श्रेयस को लेकर एशिया कप में एंट्री नहीं देने की बात कही थी.
वहीं अब विराट कोहली को लेकर दिए गए उनके बयान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने खुलासा किया है. तो क्या है ये खुलासे आइये बताते हैं. रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर किये गए खुलासों में कहाँ विराट टीम में तीन नंबर पर काफी अच्छा खेलते हैं. लेकिन अगर ऊनि जगह तीन से बदलकर 4 नंबर कर दी जाए तो वो भी अच्छा कहल सकते हैं. इस बात का सबूत देते हुए रवि शास्त्री ने कहा विराट को मैं इंग्लैंड में 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान नंबर चार पर खिलाने के बारे में सोचा था. कोहली,टेस्ट क्रिकेट में जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में नंबर तीन पर शानदार रहे हैं. हालांकि, कोहली ने 2011 के विश्व कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी जोकि भारत जीता भी था. उन्होंने अब तक अपने करियर में नंबर चार पर 39 मैचों में सात शतक और आठ अर्धशतक की मदद से 55.21 की औसत से 1767 रन बनाए हैं.
शास्त्री ने ये भी बताया कि उन्होंने भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के साथ कोहली को नंबर चार पर इस्तेमाल करने की संभावना के बारे में बात की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विराट को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. रवि ने स्टार स्पोर्टस पर कहा, ‘ विराट टीम के हित में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकतो हैं. पता है, एक समय था जब मैंने इसके बारे में सोचा था.’
उन्होंने आगे कहा,’यहां तक कि पिछले दो विश्व कप में, जब मैं 2019 में कोच था, तो मैंने एमएसके के साथ उस शीर्ष भारी लाइन अप को तोड़ने के लिए चार पर बल्लेबाजी करने के बारे में चर्चा की थी.’ कोहली के प्रभावशाली रिकॉर्ड पर रौशनी डालते हुए शास्त्री ने कहा कि अगर वह उस स्थिति में खेलते तो यह स्टार बल्लेबाज टीम में कई ज्यादा संतुलन लेकर आता.
वैसे आपको बता दें अभी तक टीम इंडिया की तरफ से एशिया कप के पालयिंग एलेवेन टीम का खुलासा नहीं किया है. सिर्फ इतना ही नहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के बीच भारत ने अभी तक अपना नंबर चार का बल्लेबाज तय नहीं किया है. एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले नंबर चार की पॉजिशन भारत के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है. टीम ने उस पॉजिशन में कुछ खिलाड़ियों को आजमाया है, लेकिन उनमें से कोई भी बल्लेबाज अब तक अपने आप को साबित नहीं कर पाया. तो ऐसे में सवाल ये है कि क्या विराट अपने पुराने कोच की बात मानेंगे क्या उनकी सलाह पर आगे बढ़ते हुए विराट 4 नंबर पर मैदान में उतरेंगे और वो नहीं तो उनकी जगह कौन खिलाड़ी होगा.