Friday, December 27, 2024

‘कुर्सी के लिए लोक लाज भूल गए हैं’, बीजेपी नेता Ravi Shankar Prasad का नीतीश पर वार

भागलपुर : जबसे पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई है उसके बाद से बिहार में बीजेपी की गतिविधियां तेज हो गई है. हर रोज विपक्षी एक जुटता खिलाफ बीजेपी का कोई बड़ा नेता बयान दे रहा है. हर जिला मुख्यालय में बैठक हो रही है. इसी सिलसिले में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad और शाहनवाज हुसैन भागलपुर पहुंचे.

Ravi Shankar Prasad का वार

रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad ने नीतीश कुमार और लालू यादव को निशाने पर लिया.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और लालू यादव जिस तरह से सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं. ये दोनों लोक लाज भूल चुके हैं. इसलिए इन्हें अब जेपी का सिपाही नहीं कहा जाना चाहिए. रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad ने कहा कि जेपी आंदोलन के दौरान नीतीश कुमार लालू यादव दोनों जेल गए थे. लालू ने तो अपनी बेटी का नाम ही मीसा रखा था. इन लोगों ने इंदिरा गांधी का विरोध किया था लेकिन अब कुर्सी के लिए कांग्रेस से हाथ मिला रहे हैं.

विपक्षी पार्टियां अपने नेता नहीं ढ़ूंढ़ पाए

पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक के बारे में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तमाम विपक्षी पार्टियां मिलकर भी एक अपना एक नेता नहीं चुन पाए.दो दिन बाद ही हर पार्टी के अलग अलग बयान आने लगे. बिना दूल्हे की बारात का क्या होगा. रविशंकर प्रसाद  ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर उंगली उठाने वाली पार्टी पर सबकी नजर है. लालू नीतीश चाहे कितनी भी ताकत लगा लें पीएम नहीं बन सकते. जिससे बिहार नहीं संभल रहा वो देश क्या संभालेंगे. सुशासन बाबू को  पहले बिहार में सुशासन लाना चाहिए इसके बाद ही आगे की सोचना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news