Tuesday, March 11, 2025

RAU IAS Coaching Centre का ऐलान,मृतक छात्रों के परिवार को देंगे 50 -50 लाख , रखी एक शर्त

नई दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU IAS Coaching Centre में हुई घटना में मारे गये तीनो छात्रों के परिवार को RAU IAS Coaching Centreकी तरफ से 50 -50 लाख रुपये देकर उनके घाव पर मरहम लगाने की कोशिश की जा रही है. RAU IAS के वकील मोहित सराफ ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों छात्रो के परिवार वालों को अभी 25 -25 लाख दिये जायेंगे, बाकी के 25 लाख कोचिंग सेंटर के सीइओ अभिषेक गुप्ता के बाहर आने के बाद देंगे.

 

RAU IAS Coaching Centre ने रखी एक शर्त

कोचिंग सेंटर की तऱफ से वकील मोहित सराफ ने कहा कि अभी कोचिंग सेंटर के पास इतने पैसे नही हैं कि सारा पैसा एक साथ दिया जा सके, जैसे ही कंपन के सीइओ अभिषेक बाहर आयेंगे, उसके बाद पैसों के प्रबंध करके पीडितो के परिजनों को दे दिये जायेंगे. ये पैसा अगले 6 महीनों मे देने देंगे.   पैसों की व्यवस्था तबी हो पायेगी जब सीइओ अभिषेक बाहर आयेंगे.

कोचिंग सेंटर के वकील मोहित सर्राफ ने कहा कि वो समझते हैं कि उन परिवारों पर कैसा दुख का पहाड़ टूटा होगा. वकील ने कोचिंग सेंटर की तऱफ से पक्ष रखते हुए कहा कि सीइओ की गिरफ्तारी के बाद कई चीजों रुक गई है. यहा तक की कंपनी के कर्मचारियों को महीने की तनख्वाह तक नही दी जा सकी है.छात्रो के प्रदर्शन के कारण सब कुछ थम सा गया है. हम चाहते हैं कि छात्र अपना विरध प्रदर्शन खत्म करें, ताकि सब कुछ फिर से पटरी पर लाया जा सके.

बीते शनिवार राव कोचिंग सेंटर में हुई थी तीन छात्रों की मौत

आपको बता दें कि बीते शनिवार यानी पांच दिन पहले ही मुसलाधार बारिश में पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट मे घुस जाने के कारण यहा तीन छात्रों की पानी मे डूब कर मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रसासन ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के सीइओ अभिषेक समेत चारो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया था. घटन के बाद से लगातार छात्र  विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के बाद से कई कोचिंग सेंटर्स जो बेसमेंट्स मे चल रहे थे उन्हें सील कर दिया गया है. इसें विकास दिव्यकीर्ति का कोचिंग सेंटर भी शामिल है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news