भागलपुर ( संवाददाता – अजय कुमार) चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे मंत्रियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच भागलपुर जिला में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा Minister Ratnesh Sada का दौरा हुआ. जिसमें उनके द्वारा प्रेस वार्ता में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर में दौरे पर बात की.आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि मोहन भागवत अनुसूचित जनजाति के संविधान को बदलने के लिए आ रहे हैं.
Ratnesh Sada ने कहा नीतीश कुमार होंगे पीएम का चेहरा
बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय कंपनी बाग का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियों को भी देखा गया.उन कमियों को दूर करने की बात कही गई. जब पत्रकार के द्वारा उनसे सवाल किया गया कि विद्यालय में किस तरह की कमियां हैं तो मंत्री रत्नेश सदा चुप्पी साध ली.वहीं आने वाले 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर के उनके द्वारा बताया गया की एक दो हफ्ता में सभी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का कार्य संपन्न हो जाएगा.वही नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री होने की बात पर बताया गया कि हम लोग तो चाहते हैं कि हमारे मुखिया प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो लेकिन उनके द्वारा यह सारी बातें खारिज कर दी जाती हैं.उन्होंने कहा नीतीश कुमार ही पीएम का चेहरा होंगे.सब साथ आ रहे है,धीरे धीरे नीतीश के नाम का समर्थन करेंगे.
बिहार में BJP का लोकसभा में नहीं खुलेगा खाता
मंत्री ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार दौरे पर भी तंज कसा.उन्होंने कहा अब वे भी इस बार भाजपा की सरकार नहीं बनवा सकेंगे. मोहन भागवत दलित और अति पिछड़ों के हितैषी नहीं हैं.मंत्री ने बिहार में जदयू-राजद व अन्य सहयोगी दलों के गठबंधन को भाजपा के लिए काल बताया.मंत्री ने कहा, शायद ही भाजपा का खाता लोकसभा चुनाव में बिहार में खुल पाए.