Thursday, December 5, 2024

Bettiah Accident: बिहार में ऑटो और टैंकर की टक्कर में हेडमास्टर की मौत, 3 शिक्षक घायल

Bettiah Accident: बुधवार को पूर्वी चंपारण जिले के मधुबनी घाट के निकट एक ऑटोरिक्शा और तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई और तीन शिक्षक घायल हो गए.

प्रधानाध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई-पुलिस

मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष कुमार ने कहा कि यह घटना मधुबनी घाट के पास हुई. घटना के समय ड्राइवर और दो सरकारी स्कूलों के शिक्षकों सहित पांच लोग जिला मुख्यालय मोतिहारी से लगभग 35 किलोमीटर दूर जिले के मधुबन ब्लॉक के भेलवा जा रहे थे.
कुमार ने बताया कि इस टक्कर का कारण क्षेत्र में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होना थी. कुमार ने बताया कि तेल टैंकर से टक्कर के बाद हेडमास्टर नरेश कुमार (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन शिक्षकों और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हेडमास्टर भेलवा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तैनात थे. घायल शिक्षकों की पहचान पुलिस ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सुषमा पटेल और नाहिद कमर तथा भेलवा स्थित मध्य विद्यालय से जुड़ी शिक्षिका अनीता कुमारी के रूप में की गई है.

Bettiah Accident को लेकर घायल शिक्षक ने क्या बताया

दुर्घटना में घायल हुए नाहिद कमर ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को फोन पर बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई, जब वे ऑटोरिक्शा से अपने-अपने स्कूल जा रहे थे. “अचानक, टक्कर लगने के कारण मैं वाहन से बाहर गिर गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा. जब मेरी आंखें खुलीं, तो मैंने देखा कि हेडमास्टर और दो अन्य शिक्षक खून से लथपथ पड़े थे,”
पुलिस ने कहा कि वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें-JPC on Waqf Act: शीतकालीन सत्र में रिपोर्ट पेश करने को लेकर रार, विपक्ष के साथ ही बीजेपी एमपी ने भी की एक्सटेंशन की मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news