Wednesday, March 12, 2025

IAS-IPS Transfer: साल के अंतिम दिन IPS अफसरों के हुए ताबड़तोड़ तबादले, 41 IPS एवं 14 IAS अधिकारी बदले गए

2022 के अंतिम दिन बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों (IAS-IPS Transfer) का तबादला किया है. इनमें डीजी रैंक के कई अधिकारी भी शामिल हैं. आलोक राज को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहीं प्रीता वर्मा को महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर पोस्टिंग की गई है.

41 IPS एवं 14 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

निगरानी ब्यूरो के एडीजी सुनील कुमार झा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. सुधांशु कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात, मद्ध निषेध आईजी अमृतराज को अपर पुलिस महानिदेशक मद्ध निषेध, आईजी गया एमआर नायक को अपर पुलिस महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, के.एस अनुपम को विशेष सचिव गृह विभाग, डीआईजी शाहाबाद क्षत्रनिल सिंह को मगध का आईजी बनाया गया है.

ये भी पढ़े- Chhapra Hooch tragedy: दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में छपरा जहरीली शराब कांड…

बिहार में कई जिलों के SP भी बदले गए

सारण डीआईजी पी कन्नन को आईजी सीआईडी, डीआईजी राजेश त्रिपाठी को आईजी रेल, डीआईजी नवल किशोर सिंह को आईजी आधुनिकीकरण, डीआईजी राजीव रंजन को आईजी नागरिक सुरक्षा, डीआईजी दलजीत सिंह को डीआईजी अपराध अनुसंधान विभाग, बेगूसराय के डीआईजी सत्यवीर सिंह को डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, डीआईजी विकास कुमार को सारण का डीआईजी बनाया गया है. समादेष्टा नवीन कुमार झा को पुलिस उपमहानिरीक्षक शाहाबाद, भागलपुर के एसएसपी बाबूराम को डीआईजी बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत को डीआईजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्रीय प्रमंडल पटना, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर को डीआईजी विशेष शाखा, मोहम्मद अब्दुल्ला पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग को डीआईजी पुलिस अकादमी राजगीर, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के समादेष्टा विनोद कुमार-2 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news