रामपुर के पूर्व विधायक और समाजवादी नेता आज़म खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने सोमवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी से नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने सपा के कई पदाधिकारियों ने बीजेपी का दामन थामा जिनको प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.
अब अब्दुल दरी नहीं बिछाएगा-फसाहत शानू
इस मौके पर फसाहत शानू ने कहा कि अब हर भारतीय और मेरे जैसा कमजोर भारतीय राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ आएगा. बीजेपी की नीतियां और काम हर वर्ग के लिए हैं. वह हर वर्ग की हितैषी है. हमारे ऊर्जावान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुत ही कुशल नेतृत्व वाले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व लगातार मजबूत हो रही है मैं भी राष्ट्र के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान देना चाहता हूं.
फसाहत शानू ने समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि अब अब्दुल दरी नहीं बिछाएगा अब्दुल वहां जायेगा जहां अब्दुल को सम्मान मिलेगा और सुरक्षा की गारंटी मिलेगी. जहां बेरियानी में तेज़पात के पत्ते की तरह अब्दुल को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा अब्दुल अब भारतीय जनता पार्टी में जायेगा. अब्दुल से यह कहना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी की शिकायत तो करते हैं लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि हम खुद क्या करते हैं. प्यार देने से प्यार मिलता है हम उनको प्यार देंगे वो हमें प्यार देंगे. ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती है हमेशा दो हाथों से बजती है. प्यार का रिश्ता प्यार से दिल का दिल से और मोहब्बत का मोहब्बत से मिलता है.