Friday, November 22, 2024

Ramlala Pran Pratistha: अयोध्या में लगा सितारों का मेला, कोई हुआ भावुक तो किसी ने कहा यह एक ऐतिहासिक क्षण

सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के गवाह बनने वालों में फिल्म और मनोरंजन जगत के कई लोग शामिल थे. गायकों से लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां भी राम मंदिर प्रतिष्ठा की गवाह बनी. निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने से लेकर जैकी श्रॉफ, विवेक ऑबराय, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, साउथ के अभिनेता पवन कल्याम, राम चरण और चिरंजीवी भी समारोह में शामिल हुए

समारोह के बाद क्या बोले सितारे

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के बाद अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लगा…हमें आशीर्वाद मिला है…”


तो अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है, मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हर किसी को यहां आना चाहिए…”


तारक मेहता का उलटा चश्मा के लिए मशहूर अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने कहा, “इससे बड़ी ईश्वर की कृपा क्या हो सकती है कि आज ही प्राण प्रतिष्ठा हुई और आज ही दर्शन हो गए. आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं यहां उपस्थित था…प्रधानमंत्री मोदी ने अद्भूत संदेश दिया कि यह ऊर्जा का एक नया संचार है…”


वही लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, “21 पीढ़ियों की प्रतीक्षा, उनकी तपस्या और उनकी प्रार्थनाएं आज साकार हुई हैं. सब कुछ दिव्य है….इस आनंद की वर्षा का मन में भाव बहुत दिनों तक रहेगा.”


अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा, “प्रभु श्री राम ने भावुक कर दिया…उनकी छवि बहुत प्यारी है…”


अभिनेता राम चरण ने कहा, “…शानदार, यह बहुत सुंदर था…इसे देखना हर किसी के लिए सम्मान की बात है…”


बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ”…हम भाग्यशाली हैं कि हम इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें…”


गायक-संगीतकार हरिहरन ने कहा, “मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे…मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है.”


गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.”


अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गायक सोनू निगम भावुक हो गए उनकी आंखों में आंसू आ गए.


गायक कैलाश खैर ने कहा, “ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है… दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों… हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे देवलोक से आनंदित होकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं…”

ये भी पढ़ें-Shriram JanamBhoomi Ayodhya : प्रभु विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अय़ोध्या पहुंचे पीएम मोदी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news