दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रामायण का मंचन. दिवाली के मौके पर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक राम रावण युद्ध का एयरपोर्ट परिसर में मंचन दृश्य IGI एयरोपोर्ट के टर्मिनल 3 का है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रामायण का मंचन. दिवाली के मौके पर बुराई पर अच्छाई के प्रतीक राम रावण युद्ध का एयरपोर्ट परिसर में मंचन दृश्य IGI एयरोपोर्ट के टर्मिनल 3 का है #Diwali #Diwali2022 pic.twitter.com/seaM7EdGA6
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 25, 2022
सोशल मीडिया पर इस दृश्य के साथ ये बहस चर्चा में है कि अगर एयरपोर्ट पर इस तरह से मंचन की अनुमति दी जा सकती है तो नमाज की क्यों नहीं?
हलांकि जय्दातर लोग इस बहस को ही बेकार और आधारहीन बता रहे हैं.
Delhi Airport Terminal T3 – Feels like Diwali!! #SuperLike pic.twitter.com/AL3iP51g1y
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) October 24, 2022