Thursday, February 6, 2025

Ramzan: अरब में 23 मार्च यानी गुरुवार से शुरु हो रहा है रमज़ान, भारत में शुक्रवार को पहला रोज़ा होने की उम्मीद

सऊदी अरब और कई अन्य मध्य पूर्वी देशों में पहला रोज़ा 23 मार्च यानी गुरुवार को रखा जाएगा. मक्का और मदीना इस्लाम के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों का घर सऊदी अरब ने ने घोषणा की है कि रमजान का महीना गुरुवार से शुरू होगा.

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि राज्य के सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार शाम को फैसला सुनाया कि शाबान का इस्लामी कैलेंडर महीना, जो रमजान से पहले होता है, बुधवार को समाप्त हो जाएगा, जिसका अर्थ है कि पवित्र महीना अगले दिन शुरू होगा.

भारत में शुक्रवार को हो सकता है पहला रोज़ा

सउदी अरब में रमज़ान का चांद देखे जाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को भारत में भी चांद नज़र आ जाएगा. जिसका मतलब ये होगा की पहली रमज़ान शुक्रवार यानी 24 मार्च को होगी.

इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है रमजान

रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाते हैं. यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण महीना है, जो उम्मीद और आध्यात्मिक विकास का समय भी है. इस अवधि के दौरान, मुसलमान प्रार्थना करते हैं, चिंतन करते हैं, रोज़ा रखते हैं और सांसारिक सुखों को छोड़ देते हैं. वे सहरी के लिए जल्दी उठते हैं और फिर सूर्यास्त तक खाने-पीने से परहेज करते हैं. इफ्तार यानी शाम को रोज़ा तोड़ने के समय किया जाने वाला भोजन, जिसमें कई प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं, रोज़ा तोड़ने के लिए खजूर और पानी का इस्तेमाल होता है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Covid-19 review meeting: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम ने ली हाई लेवल मीटिंग, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों का लिया जायजा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news