सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद जहां बीजेपी चुनाव तक इस लहर को बरकरार रखना चाहती है वहीं विपक्षी दल बीजेपी के राम मंदिर के नाम के इस्तेमाल को लेकर उसे आड़े हाथ लेने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. सोमवार को आरजेडी नेता और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने जहां कहा कि आम नहीं चुनाव आ रहे हैं. वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बना बीजेपी ने कार्यक्रम को आरएसएस और अपना कार्यक्रम बना डाला.
राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !-तेज प्रताप यादव
मंगलवार को एक्स पर किए एक पोस्ट में बिहार सरकार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लिखा, “राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं ! श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की पुनर्स्थापना के लिए आना बाक़ी है. सियावर रामचंद्र की जय”
राम नहीं आ रहे हैं ! चुनाव आ रहे हैं !
श्री राम तो हमारे मन में, हृदय में और कण-कण में विराजमान हैं पूर्व से ही।
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री राम, विष्णु जी के अवतार हैं और भगवान विष्णु के अन्तिम अवतार “कल्कि अवतार” को कलियुग का अंत होने के बाद धर्म की…
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 23, 2024
आपने तो इसे भाजपा और RSS का कार्यक्रम बना दिया-मनोज झा
वहीं RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “राम तो अंतर्मन में हैं. राम अयोध्या में भी हैं, राम कश्मीर में भी हैं, राम बिहार में भी हैं, राम महाराष्ट्र में भी हैं… बापू के तो हर कर्म में, हर क्षण में राम थे… प्रधानमंत्री मोदी इतिहास के साक्ष्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कला के जादूगर हैं लेकिन ये कला चलती नहीं है… ये(राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा) न्यायिक प्रकिया से हुआ है लेकिन आपने तो इसे भाजपा और RSS का कार्यक्रम बना दिया… ”
#WATCH पटना: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, “राम तो अंतर्मन में हैं। राम अयोध्या में भी हैं, राम कश्मीर में भी हैं, राम बिहार में भी हैं, राम महाराष्ट्र में भी हैं… बापू के तो हर कर्म में, हर क्षण में राम थे… प्रधानमंत्री मोदी इतिहास के साक्ष्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कला के… pic.twitter.com/rSmtIheqD9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi : असम में यात्रा रोके जाने पर पुलिस-कांग्रेसियों में झड़प, सीएम ने…