Sunday, September 8, 2024

Rakesh Tikait On CM Yogi: देश भर में चलेगा योगी का बुलडोजर, 2.5 साल बाद सीएम योगी बनेंगे केंद्रीय गृहमंत्री

Rakesh Tikait On CM Yogi: यूपी बीजेपी में मचा घमासान रोज़ कोई नया बयान और नई भविष्यवाणी सुनने को मिल रही है. पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ऑफर देकर बीजेपी पर कटाक्ष किया था अब किसान नेता राकैश टिकैत भविष्यवाणी कर रहे है.

किसान नेता ने बताया अभी सीएम बने रहेंगे योगी

टिकैत बता रहे है कि सीएम योगी कुर्सी पर कबतक काबिज रहेंगे. कब यूपी की सत्ता में बदलाव होगा और ये बदलाव देश के लिए क्या लेकर आएगा. तो किसान नेता राकैश टिकैत की माने तो यूपी में फिलहाल नूरा कुश्ती चल रही है. कोई कही जाने वाला नहीं है. मीडिया में दिए बयान में राकेश टिकैत ने कहा, “बीजेपी एक चक्रव्यू है. इसमें जो फंस जाएगा, वो निकल नहीं पाएगा. इनमें से कोई कहीं नहीं जाएगा. ये आपस में बयान देकर ये देखते हैं कि कौन किसके साथ है? जो निकलता दिखाई देता है, उसे ये मारते (राजनीति खत्म करना) हैं. नेताओं की ये भ्रूण हत्या करते हैं.”

Rakesh Tikait On CM Yogi: 2.5 साल बाद सीएम योगी बनेंगे केंद्रीय गृहमंत्री

इतना ही नहीं राकैश टिकैत ने भविष्यवाणी की कि 2.5 साल तक योगी आदित्यनाथ कही नहीं जाने वाले हैं. उन्होंने कहा, “2.5 साल बाद योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएंगे और गृह मंत्री बनेंगे.” राकेश टिकैत ने कहा, “ये (सीएम योगी) गृहमंत्री बनेंगे. फिर इनका बुलडोजर पूरे देश में चलेगा. इससे ये डरवाने का काम करेंगे. अभी कोई कहीं नहीं जा रहा. “

27 जुलाई को पीएम और गृहमंत्री से मिल सकते है योगी

दरअसल, पिछले दो हफ्तों से यूपी की राजनीति में उबाल आया हुआ है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर आरोप है कि वो सीएम योगी के खिलाफ बगावत का झंड़ा बुलंद किए हुए है. केशव मौर्या का संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले विवाद के बाद से उनके हर कदम पर मीडिया की नज़र है फिर चाहे वो आरक्षण को लेकर सीएम कार्यालय को लिखा पत्र हो या फिर सीएम की गैर मौजूदगी में की गई संगठन और सरकार के नुमाइंदों के साथ बैठक हर बात को सीएम की कुर्सी पर खतरे की तरह देखा और बताया जा रहा है. ऐसे में 27 जुलाई को स्थिति के कुछ साफ होने के आसार है. संभावना जताई जा रही है कि 27 जुलाई को सीएम योगी की पीएम मोदी और अमित शाह के साथ बैठक है.

ये भी पढ़ें-INDIA Bloc On Budget: बुधवार को संसद के अंदर और बाहर विपक्ष करेगा विरोध, बजट को बताया “भेदभावपूर्ण” और संघीय ढांचे के खिलाफ है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news