RajyaSabha for Vinesh Fogat : पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट से फाइनल मैच खेलने का मौका छीन कर हरियाणा की बेटी के साथ जो अन्याय और पीडा हुई है,अब उसी पीड़ा पर हरियाणा में सियासी पार्टियां राजनीति को गर्माने में लग गई है. विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल के लिए खेलने नहीं दिया गया, वहीं सिल्वर मेडल भी हाथ से जाने की बात है. विनेश फोगाट के प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी ने कहा है कि विनेश चाहे सिल्वर लेकर आये या ना आये राज्य सरकार उसे वहीं इनाम देगी जो सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलता है यानी – 4 करोड़ रुपय नकद का इनाम
RajyaSabha for Vinesh Fogat बीजेपी विनेश फोगाट को भेजे राज्यसभा – हुड्डा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपने खिलाड़ी को वही सम्मान देंगे जो एक सिल्वर मेडल विजेता को मिलता है लेकिन प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहिये. हुड्डा ने कहा कि अगर विधानसभा में उनके पास बहुमत होता तो वो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते.इस पर बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति ना करे.
हरियाणा के सियासी समीकरण में जाट वोट
दरअसल हरियाणा में दोनो प्रमुख राजनीतिक दल के द्वारा सियासी कुश्ती खेले जाने की भी एक बड़ी वजह है. हरियाणा में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. विनेश फोगाट हरियाणा के जिस गांव से आती हैं वहां और आसपास के गांव जाट बाहुल्य हैं. पूरे प्रदेश में करीब 25 फीसदी लोग जाट समुदाय से आते हैं. यानी की हरियाणा में हर चार वोट में एक वोट जाट का होता है. आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपनी पांच सीटें गंवानी पड़ी थी. हरियाणा की 5 सीटें बीजेपी हार गई और बताया गया का बीजेपी के हारने की वजह जाट वोटरों की नाराजगी ही थी.
लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा मे बीजेपी को केवल 27 फीसदी वोट मिले जबकि 2019 में 50 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार बीजेपी को 23 फीसदी वोट का नुकसान हुआ. वहीं कांग्रेस को 64 फीसदी वोट ले. 31 फीसदी का फायदा हुआ.
हरियाणा विधानसभा का चुनावी गणित
90 सीटों वाले विधानसभा विधानसभा में 36 सीटों पर जाट वोटरो का प्रभाव है. उसी प्रभाव को अपनी तरफ बनाये रखने के लिए सियासी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी विनेश फोगाट के कंधे पर बंदूक रखकर सियासी निशानेबाजी कर रही है.
विनेश को मिले गोल्ड मेडल जीतने वाला इनाम – भूपेंद्र हुड्डा, पूर्व सीएम
विपक्ष के नेता भूपेंदिर सिंह ने मांग की है कि विनेश को वो इनाम मिलना चाहिये जो एक गोल्ड मेडल विजेता को मिलता है. यानी की 6 करोड़ रुपये . हरियाणा सरकार अपने गोल्ड मेडल विजेता को इनाम के तौर पर 6 करोड़ रुपये देती है.
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसले का इंतजार
पूरा देश विनेश फोगाट के लिए कम से कम उसके सिल्वर मेडल की मांग कर रहा है. सिल्वर मेडल पाना उसका हक है क्यों कि जब उसने सेमीफायनल खेला था तो उसका वजन सही था, फिर मेडल क्यों छीना जायेगा ? विनेश फोगाट ने अपने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (COAF) में अपील की,जिसके फैसले का इंतजार है. आज किसी भी क्षण फैसला आ सकता है.