Monday, December 23, 2024

Rajya Sabha Election: 9 राज्यों की 12 खाली राज्यसभा सीटों पर चुनाव अधिसूचना जारी की, 3 सितंबर को होगा चुनाव

Rajya Sabha Election: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को होने की घोषणा की.
9 राज्यों की 12 सीटों में से 10 सीटों पर चुनाव तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण खाली होने के चलते हो रहा है. जबकि तेलंगाना और ओडिशा की सीट पर चुनाव नेता के पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में चले जाने के कारण इस्तीफा देने के चलते हो रहा है.

राज्य सभा चुनाव के लिए 14 अगस्त को जारी होगा नोटिफिकेशन

चुनाव आयोग ने राज्य सभा चुनाव के लिए शड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 27 अगस्त होगी.
चुनाव आयोग के शड्यूल के मुताबिक, प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए अलग-अलग चुनाव 3 सितंबर को होंगे और परिणाम भी उसी दिन 5 बजे तक घोषित किया जाएंगे.

Rajya Sabha Election: किस राज्य हैं कितनी सीटें

राजस्थान -1 सीट, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है.
बिहार – 2 सीटें, RJD मीसा भारती और BJP विवेक ठाकुर के लोकसभा जीत हासिल करने के बाद खाली हुई सीट
असम- 2 सीट, कामाख्या प्रसाद तासा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के लोकसभा जीत हासिल करने के बाद खाली हुई सीट
हरियाणा- 1 सीट, दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई सीट
मध्य प्रदेश -1 सीट , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा जीतने के बाद खाली हुई सीट
महाराष्ट्र- 2 सीट, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उदयनराजे भोसले के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई सीट
त्रिपुरा – 1 सीट, बिप्लब कुमार देव के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई सीट
तेलंगाना -1 सीट, सीटडॉ के केशव राव के हाल ही में बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया.
ओडिशा -1 सीट, बीजू जनता दल नेता ममता मोहंता के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़ें-Vinesh Phogat Parliament : विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्यता पर संसद में हंगामा,स्पीकर ने राहुल गांधी को कहा आप केवल वायनाड पर बोले

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news