देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदल कर हुआ कर्तव्यपथ ,नई दिल्ली नगर निगम की बैठक में नाम बदलने के प्रस्ताव पर लगी मुहर. सरकार के इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही गुलामी की काल की याद दिलाता ये राजपथ नये कलेवर में देश की जनता को देखने के लिए मिलेगा. सेंट्रल दिल्ली का जो इलाका अब इंडिया गेट सर्किल के नाम से जाना जाता था अब कर्तव्य पथ कर्किल के नाम से जाना जायेगा. यहां मौजूद सेंट्रल विस्टा लान का भी कायाकल्प किया गया है.
नाम बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने देशवासियों को नाम बदलने पर बधाई देते हुए कहा कि नाम बदलने का फैसला मातृभूमि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टी करता है. #Rajpath #Delhi