सीतामढ़ी : देश में लोकसभा चुनाव की भले ही मई में होने की संभावना है लेकिन बीजेपी अभी से पूरी तरह से चुनावी मोड में है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है. इस बार का लोकसभा चुनाव खास है. इस बार केंद्रीय नेतृत्व का बड़ा फोकस बिहार पर है और यहां की 40 लोकसभा सीटों को क्लीन स्वीप करने की तैयारी चल रही है. इसी सिलसिले में आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh Bihar Visit सीतामढी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां जनकी की जन्मभूमि पुनौराधाम में कदम रखा और यहां पूजा अर्चना की,परिक्रमा की.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीतामढी में मां जनकी की जन्मभूमि पुनौराधाम जाकर मंदिर में किया पूजा अर्चना. pic.twitter.com/iiV0ats4nd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2024
Rajnath Singh Bihar Visit : सीतामढी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री सिंह के आने से पहले प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजनाथ सिंह पहले दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये सीतामढी पहुंचे. रक्षा मंत्री के आगमन को देखते हुए हुए पूरे इलाके खास कर भारत नेपाल बोर्डर से लगे इलाकों पर खास निगरानी रखी गई है.नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे सीतामढ़ी,दरभंगा से हेलिकॉप्टर के जरिये पहुंचे पुनौराधाम #RajnathSinghInAP #Bihar #Biharnews #BJP4India #biharbjp pic.twitter.com/QtOL5UKnh3
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 28, 2024
सीतामढी में खिलेगा कमल -राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीतमढ़ी पहुंचकर दावा किया कि इस बार सीतमढी में भी कमल खिलेगा. क्योंकि मां सीता के मंदिर के पास तालाब है और तालाब में कमल ही खिलते हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि जानकी जन्मभूमि पर तालाब (सीता कुंड) है इसलिए यहां कमल का खिलना स्वाभाविक है.रक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, और देश के लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश की कमान सौंपने को तैयार हैं.
4 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का खास नजर
आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का ये दौरा खास है. इस दौरे के मकसद चार लोकसभा सीटों को साधना है. ये चारो सीट हैं- सीवान, छपरा, गोपालगंज और महाराजगंज. रक्षा मंत्री आज इन इलाकों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर रहे हैं. रक्षामंत्री घनश्यामपुर में राजकीय जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान में चुनावी रैली को संबोधित भी करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक दिन की यात्रा के दौरान बीजेपी नेता मंगल पांडेय भी लगातार बने रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि हलांकि मैं कोई राजनीतिक घोषणा तो नहीं कर सकता लेकिन इतना जरुर कह सकता हूं कि सीतमढी का सर्वांगिन विकास करना प्राथमिकता है. सीतामढी का सर्वांगिन विकास होगा.