Rajasthan Bypoll Violence: राजस्थान के टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक मतदान केंद्र पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमित चौधरी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के बाद बड़ी हिंसा भड़क उठी.
टोंक जिले के समरवता गांव में हुई इस घटना के कारण हिंसा, आगजनी और पुलिस तथा मीना के समर्थकों के बीच झड़प हुई. मीना इस चुनावी क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
निर्दलिय उम्मीदवार नरेश मीना को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने पुष्टि की कि कथित हमले के बाद मची अफरातफरी के बाद 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, “कल देर रात समरवता गांव में हंगामा, पथराव और आगजनी की घटना हुई, जब पुलिस ने टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना को गिरफ्तार करने की कोशिश की, क्योंकि उन्होंने कल एक मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी.”
प्रकाश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “कई वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई. इस मामले में अब तक 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.”
Rajasthan Bypoll Violence: नरेश मीना ने कहा गिरफ्तार लोग निर्दोष हैं
निर्दलीय उम्मीदवार मीना ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि पूरे प्रकरण के लिए जिला कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, “गिरफ्तार किए गए सभी 60 लोग निर्दोष हैं. अगर किसी को सजा मिलनी चाहिए, तो वह मैं हूं.”
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, मीना ने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा था, “मैं ठीक हूं… ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी.”
पुलिस वहानों में लगाई आग
हिंसा तब और बढ़ गई जब कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया और पुलिस की गाड़ियों सहित वाहनों को आग के हवाले कर दिया. झड़प के दौरान करीब आठ चार पहिया वाहन और दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए या उनमें आग लगा दी गई. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने के बाद ही स्थिति पर काबू पाया जा सका.
टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस नुकसान का आकलन कर रही है. भाटी ने कहा, “हम नुकसान का विश्लेषण कर रहे हैं. हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं.” स्थानीय अधिकारियों ने व्यवस्था बहाल करने के लिए इलाके में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी है.
मीना के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसपी सांगवान ने आश्वासन दिया कि मीना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, “उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की, जिसके बाद मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ.” हलांकि इलाके में अब भी स्थिति नावपूर्ण बनी हुई है. अधिकारी आगे की स्थिति को रोकने के लिए इलाके की निगरानी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-‘बंटेगे तो कटेंगे’ को भाजपा के सहयोगियों ने नकारा, कहा महाराष्ट्र ऐसी राजनीति की जरुरत नहीं