Sunday, December 22, 2024

Congress 85th Convention: 2024 के लिए NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है- रायपुर में बोले सचिन पायलट

रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरु हो गया है. सुबह सबसे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्टेरिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के अधिवेशन (Congress 85th Convention) में 3 दिन तक किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसकी रूपरेखा और दिशा-निर्देश तय किए जा रहे है. स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, समेत करीब- करीब 50 केंद्रीय नेता शामिल हैं. इस बैठक में कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति के साथ ही CWC का चुनाव पर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि ये CWC चुनाव कराया जाए या नहीं चर्चा इस बात पर हो रही है. दिनभर होने वाली इस बैठक के बाद शाम के वक्त सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें-खालिस्तान समर्थकों के आगे बेबस नजर आई पंजाब पुलिस,लवप्रीत की रिहाई तय कर थाने से बाहर आया अमृतपाल

शाम चार बजे होगी सब्जेक्ट कमेटी की बैठक

शाम 4 बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी. जिसमें यह तय होगा कि अधिवेशन (Congress 85th Convention) में किन बड़े विषयों पर चर्चा की जानी चाहिए. इसके साथ ही इस बैठक के बाद पार्टी को जनता के मूड, के हिसाब से तय मुद्दों के बारे में सलाह दी जाएगी. बैठक में 6 प्रस्तावों पर चर्चा भी होगी. राहुल गांधी को आज रायपुर पहुंचना था लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो देर पहुंचेंगे. जिसका मतलब ये है कि वह स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा नहीं लें पाएंगे. प्रियंका गांधी के शनिवार को पहुचने की बात है. हलांकि ऐसी भी चर्चा है कि शायद प्रियंका गांधी महाधिवेशन (Congress 85th Convention) में शामिल नहीं होंगी.

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ थीम के साथ कांग्रेस का 85वां सत्र का आगाज

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ थीम के साथ कांग्रेस का 85वां सत्र का आगाज भी हो चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन करने के लिए देशभर से 15 हजार प्रतिनिधि इस अधिवेशन (Congress 85th Convention) में शामिल हैं. अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि, “इस अधिवेशन से कांग्रेस में एक नया संदेश जाएगा और रायपुर से AICC का अधिवेशन देश की राजनीति में एक अहम जगह रखता है. यहां पर प्रस्ताव पारित होंगे और जो संदेश जाएगा उसे हम जन-जन तक पहुंचाएंगे. 2024 के लिए NDA सरकार का रिवर्स काउंटडाउन यहां से शुरू होता है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news