Railway Ticket Booking Rule : भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम मे परिवर्तन किया है. अब कोई भी यात्री केल 60 दिन पहले तक ही एडवास बुकिंग कर सकता है . ये नियम 1 नवंबर 2024 स लोगू होगा. इस नियम के लागू होने के बाद 60 दिन पहले यात्रा का टिकट बुक होगा यानी एडवान्स बुकिंग की जा सकेगी. शइ 60 दिन में यात्रा का दिन भी शामिल होगा.
Indian Railway ने बदला टिकट बुकिंग का नियम
अब तक रेलवे में 90 दिन पहले तक एडवांस बुकिंग की सुविधा था. दरससल भारत में रेलवे यातायात का सबसे बड़ा साधन है. कई जगहों पर तो केवल रेल ही यात्रा करन के एक मात्र साधन है. ऐसे में बहुत से यात्री अपनी यात्रा के लिए रेलवे पर निर्भर करते हैं हमरा देश में छात्रों से लेकर नौकर पेशा लोग भी अपनी यात्रा के लिए ज्यादातर रेलवे पर निर्भर रहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग कंफर्म टिकट के लिए टिकट बुकिंग खुलते ही बुकिंग कर लेते है लेकिन अब रेलवे के इस नियम के बदले जाने से लोगो को टिकट मिलने में थोड़ी परेशानी हो.
रेलवे ने इस संबंध में एक प्रेस रीलीज जारी करके नये बदलाव की जानकारी दी है. रेलवे के नये नियम के मुताबिक 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए जो टिकट बुक की जा चुकी है, उन टिकटों पर असर नहीं पड़ेगा.
रेलवे का ये नियम दिन के समय चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन्स जैसे – ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि पर लागू नहीं होंगे. इसके अलावा रेलवे ने विदेशी यात्रियों और पर्यटकों के लिए रखे गये 365 दिन एडवांस बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे में टिकट कैंसिल करने के लिए भी ऑप्शन दिया है, जिसके मुताबिक 60 दिन की ARP से बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी.