विशेष निगरानी इकाई ने एक और भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया. इसके बाद सुबह से ही तलाशी ली जा रही है.
बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया. इसके बाद सुबह से ही तलाशी ली जा रही है. pic.twitter.com/IF2m4ITgtZ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 10, 2022
आय से अधिक 2 करोड़ रुपये रखने का आरोप
विशेष निगरानी इकाई ने दो करोड़ 680585 रुपए आय से अधिक का केस दर्ज किया है. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद AIG प्रशांत कुमार के मुजफ्फरपुर, पटना एवं सिवान में सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें बिहार की तीनों जांच एजेंसी निगरानी ब्यूरो, विशेष निगरानी इकाई और आर्थिक अपराध इकाई लगातार भ्रष्ट अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
तीन ठिकानों पर जारी छापेमारी
जानकारी के अनुसार भ्रष्ट एआईजी प्रशांत कुमार के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. जिनमे सीवान स्थित मुफस्सिल थाना के महदेवा स्थित पैतृक निवास के साथ पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट में छापेमारी के लिए पहुंची है.