Monday, December 23, 2024

इंडिया एलायंस की बैठक से पहले JDU MLC राधाचरण सेठ के ठिकानों पर छापेमारी

एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में इंडिया एलायंस की बैठक हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बिहार में JDU नेता के घर ED तांडव कर रही है. जी हाँ जेडीयू MLC राधाचरण साह (सेठ) के आरा समेत कई अन्य ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. राधाचरण के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास और कई अन्य ठिकानों पर आज अहले सुबह ED की टीम पहुंची है.

ये भी पढ़ें- CM Nitish : हिमाचल प्रदेश के आपदा पीड़ितों को 5 करोड़ की मदद देगी बिहार सरकार

ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ED की छापेमारी चल रही है. इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. अब इन्हीं कंपनियों से जुड़ी एक मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है. इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ें- Azam Khan:अल जौहर ट्रस्ट को लेकर यूपी, एमपी में एसपी नेता आजम खान के…

मालूम हो कि जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे. यह काम पहले उनके पिता संभालते थे. इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया. इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं. मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है. राधाचरण के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से इन्होने लोन लिया है. उनका कहना है हमको नहीं समझ आ रहा कि हमने कहां गड़बड़ी की है.

बताते चलें इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था. राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी की रेड पड़ी है. जिसमें चार दिनों तक 18 जगहों पर ED की तरफ से रेड किया गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news