Rahul Gandhi’s speech :लोकसभा 2024 का पहला सत्र जारी है और नई संसद के नये सत्र में विपक्षी पार्टी नये नये कीर्तिमान बना रही है. इन दिनों संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चल रह है. आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में धन्यवाद पर बोलेंगे . पीएम मोदी के होने वाले भाषण पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में सोमवार को जो नजारा रहा , उसके बाद इस बात की पूरी संभावना है कि पीएम मोदी के भाषण में इस की प्रतिक्रिया देखने के लिए मिलेगी.
नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है।
BJP पूरा हिंदू समाज नहीं है।
RSS पूरा हिंदू समाज नहीं है।
BJP के पास हिंदू समाज का ठेका नहीं है। pic.twitter.com/ZVkaGnPUe4
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
Rahul Gandhi’s speech: राहुल गांधी के भाषण के बीच पीएम को उठना पड़ा
राहुल गांधी सोमवार को संसद में नेता विपक्ष के तौर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करने आये थे लेकिन उन्होने संसद में जिन मुद्दों को छेड़ दिया, उसने नई बहस शुरु हो गई है. राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदु हिंसा के साथ साथ कई मुद्दों पर बात की. राहुल गांधी ने लोकसभा में 90 मिनट का भाषण दिया. भाषण के दौरान कई बार ऐसे मौके आये जब प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत 7 नेताओं को राहुल गांधी को टोकने के लिए अपनी सीट से उठना पड़ा. लोकसभा में दिन भर हंगामा रहा.अब कयास लगाये दा रहे हैं कि आज जब पीएम मोदी सदन मे आयेंगे तो हंगामे के पूरे आसार हैं.
Third Time Fail Rahul Gandhi calls entire Hindu community violent. Prime Minister Modi objects.
This is Rahul Gandhi’s first speech as LoP and he chose to demean the Hindus. This is not just shameful but extremely dangerous too. pic.twitter.com/GMW3IFHcTy
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 1, 2024
राहुल गांधी – बीजेपी वाले असली हिंदु नहीं…
लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी लगातार कांग्रेस पर कभी मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र तो कभी मुसलमान को दें देगे.. कहते नजर आ रहे थे.वहीं आज राहुल गांधी ने संसद में हिंदु धर्म और अहिंसा की बात करते हुए कहा कि बीजेपी वाले असली हिंदु हैं ही नहीं क्योंकि असली हिंदु हिंसा फैलाने की बात नहीं करता है. राहुल गांधी के 90 मिनट के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री , रक्षा मंत्री समेत कई नेताओं के राहुल गांधी को रोकने के लिए उठना पडा.
राहुल गांधी कि किस बात पर बीजेपी को हुई आपत्ति ?
राहुल गांधी सोमवार को संसद में भगवान शिव की तस्वीर लेकर आये , दुआ में हाथ उठाया, गुरुनानक की बात की, जीसस का जिक्र किया . इतना बोले कि पीएम को उन्हें रोकने के लिए उठना पड़ा. गृहमंत्री शाह लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत करते नजर आये, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिह ने कहा कि आप सदन में गलत जानकारी नहीं दे सकते हैं.
राहुल गांधी – हर धर्म का मूल मंत्र डरो मत
राहुल गांधी ने अपने भाषण में शिवाजी, हिंदू, डरो मत-डराओ मत , अभय मुद्रा , हिंसा, अग्निवीर , मणिपुर, किशान यहां तक कि अय़ोध्या तक पर बोले . राहुल गांधी ने कहा कि हर धर्म का मूल मंत्र है डरो मत.
शिवजी का त्रिशूल दिखा कर क्या बोले राहुल गांधी ?
राहुल गांधी ने कहा कि त्रिशूल हिंसा का नहीं बल्कि अहिंसा का प्रतीक है.इस्लाम में कहा गया है डरो मत, गुरु ननक कहते हैं डरो मत, भगवान बुद्ध, महावीर ,जीसस सब ने कहा है डरो मत.सत्ता पक्ष के तरफ इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कह दिया जो लोग अपने आप को हिंदु कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा हिंसा , नफरत नफरत करते हैं.वो हिंदु हो ही नहीं सकते…
राहुल गांधी के भाषण पर बिफरे अमित शाह कहा मांफी मांगे
राहुल गांधी ने जब सत्ता पक्ष की तरफ देखकर कहा तो इस पर पीएम ने आपत्ति जताई और कहा कि पूरे समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. इस पर राहुल गांधी ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी पूरा हिंदु समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदु समाज नहीं है. हिंदु बीजेपी का ठेका नहीं है.
दरअसल लोकसभा 2024 में आये नतीजों में एनडीए की सरकार तो बन गई है लेकिन इंडिया गठबंधन के होंसले बुलंद हो गये हैं. इंडिया गठबंधन के वोट प्रतिशत मे बडढोतरी हुई है. यहां तक कि हिंद वोट भी बढ़े है, वहीं बीजेपी के वोट प्रतिशत में कमी आई है . यही कारण है कि राहुल गांधी के हौसले बुलंद है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने धन्यवाद प्रस्ताव क्या क्या बोलते हैं.