Friday, November 22, 2024

Rahul Gandhi: पूर्णिया में कांग्रेस की बड़ी रैली, लालू और लेफ्ट के शामिल होने की है उम्मीद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (मंगलवार) को पूर्णिया में एक बड़ी रैली करने वाले है. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ सोमवार को राहुल ने किशनगंज से बिहार में प्रवेश किया था.

रैली में सहयोगी भी होंगे शामिल

पूर्णिया में दोपहर 2 बजे कांग्रेस की रैली होगी. इस रैली में बिहार में पार्टी के गठबंधन सहयोगियों जैसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है.
ऐसा ही एक न्यौता जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी भेजा गया था. जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी किया था. लेकिन रविवार के तख्ता पलट के बाद सीएम नीतीश कुमार का आना तो नामुमकिन ही लगता है.

किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है-राहुल गांधी

पूर्णिया पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जो भी राजनेता किसानों की जमीन की रक्षा करने की बात करेगा उस पर 24 घंटे मीडिया का आक्रमण शुरू हो जाएगा… हिंदुस्तान की सरकार जमीन अधिग्रहण के कानून को तोड़ रही है… किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. आपसे जमीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मुफ्त में दी जाती है… प्रधानमंत्री मोदी 3 काले कानून ले आए और जो आपका था आपकी नाक के सामने से छीनने की कोशिश की… माल्या और अडानी का कर्जा माफ हो सकता है लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता है…”

आज की रैली के बाद बुधवार को कांग्रेस कटिहार में एक और रैली करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, वह गुरुवार को अररिया जिले के रास्ते राहुल गांधी की यात्रा एक बार फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते फिर बिहार लौटेंगी.

ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, मनोज झा बोले- विपक्ष को चुनाव भी लड़ना…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news