संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा का रोहतास में लोग ने जोर शोर से स्वागत किया. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रोहतास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए थे. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी राहुल गांधी के स्वागत के लिए तैयारियां की थी. जब यात्रा रोहतास के डेहरी में NH-2 पर पहुंची तो महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया.
Rahul Gandhi की न्याय यात्रा का रोहतास में लोग ने जोर शोर से स्वागत किया. जमुहार में यात्रा करेंगी रात्रि विश्राम, कल सुबह 9 बजे राहुल जमुहार से सासाराम शहर होते हुए शिवसागर के खुरमाबाद तक रोड शो करेंगे. #RahulGandhi #BharatJodoNyayYatra #Bihar #BiharNews #rohtas #Congress pic.twitter.com/prp55ci3gH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 15, 2024
रोहतास में यात्रा करेंगे रात्रि विश्राम
आपको बता दें, राहुल गांधी के स्वागत के लिए रोहतास के करगहर से कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा मौके पर मौजूद रहे थे. राहुल गांधी रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के जमुहार में रात्रि में ठहरेंगे और वह कल सुबह 09 बजे जमुहार से सासाराम शहर होते हुए शिवसागर प्रखंड के खुरमाबाद तक रोड शो करेंगे.
गुरुवार औरंगाबाद में राहुल ने की थी रैली
वहीं गुरुवार को राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में रैली को संबोधित किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि, ”गरीब और किसान कितनी भी आवाज उठाएं, वे जानते हैं कि इस देश में उन्हें न्याय नहीं मिल सकता.”
यहां राहुल गांधी ने लोगों के साथ अपनी पिछली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अनुभवों को भी सा किया. राहुल ने कहा, ”किसानों ने मुझे बताया, युवाओं ने बताया, हर रोज हमारे खिलाफ कोई न कोई अन्याय किया जाता है, हिंदुस्तान में गरीब लोगों को, कमजोर लोगों को, 21वीं सदी में न्याय नहीं मिल सकता और इसका ही नतीजा है कि नफरत और हिंसा बढ़ी है.”
शुक्रवार को तेजस्वी यादव संग करेंगे जनसभा
राहुल गांधी कल यानी शुक्रवार को (16 फरवरी) को रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के अंतर्गत खुरमाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गाँधी की इस न्याय यात्रा की जनसभा में शुक्रवार तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. रोहतास के खुरमाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद वो कैमूर के लिए रवाना हो जाएंगे.