Rahul Gandhi Insta Post: भारतीय राजनीति में राजनेताओं के मानवीय चेहरों को हाईलाइट करने का चलन नहीं रहा है. राजनेता या तो दयालु व्यक्ति होता है या ताकतवर नेता…..उसके बीच में अपने परिवार और मित्रों में वो कैसा है इसकी झलक कम ही देखने को मिलती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से प्रधानमंत्री मोदी का मोर और जीव-जंतु प्रेम हो या फिर नेता प्रतिपक्ष का उनकी बहन औऱ मां के साथ रिश्ता….धीरे-धीरे ही ये सभी सुर्खियों में आने लगा है. खासकर नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट उनकी जिंदगी का निजी पक्ष भी लोगों के सामने पेश कर रहे है.
राहुल गांधी की पोस्ट ने जीता दिल
ऐसा ही एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की लोगों का दिल जीत रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद लोगों का उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. राहुल की इस पोस्ट में उनकी मां की तस्वीर है. और कैप्शन में लिखा है “माँ का पसंदीदा?” तो आप सोच रहे होंगे की मां सोनिया गांधी किसे अपनी पसंदीदा मानती हैं. कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि राहुल की इस पोस्ट में बहन प्रियंका या फिर खुद के बारे में बात की गई है. तो जनाब ऐसा बिलकुल नहीं है इस पोस्ट में सोनिया गांधी के कंधे पर वो सवार है जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती हैं.
कौन है सोनिया गांधी की पसंदीदा नूरी
जी हां ये नूरी है, वो प्यारा सा कुत्ता जिसे राहुल ने पिछले साल अपनी माँ को तौहफे में दिया था.
तस्वीरों में सोनिया गांधी मुस्कुराती हुई नूरी को कुत्ते के बैग में ले जाती हुई दिखाई दे रही हैं. पहली तस्वीर में नूरी का ध्यान किसी और चीज़ से भटका हुआ दिखाई देता है, तो दूसरी तस्वीर में वो कैमरे में देखता नज़र आ रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर्स ने राहुल की पोस्ट पर क्या कहा?
राहुल गांधी के इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद से, इस पोस्ट को 6.7 लाख से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं – और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. लोग राहुल के पोस्ट अलग-अलग टिप्पणियाँ कर रहे हैं.
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, “इस महिला ने हर मुश्किल में इतनी शालीनता दिखाई है! कृपया ऐसी और तस्वीरें पोस्ट करें जो राजनेताओं में मानवता की झलक दिखाती हों! इसकी बहुत ज़रूरत है!”
तो कई लोगों ने दिल के इमोटिकॉन का इस्तेमाल कर पोस्ट के प्रति अपना प्यार जताया. वहीं एक यूजर ने लिखा, “यह मेरा दिल जीत लेता है,” तो एक और ने कहा, “इंडी बेबी को गोद लेने के लिए धन्यवाद.”
गोवा से लाए थे राहुल गांदी नूरी को
आपको बता दें, पिछले साल गोवा की यात्रा के दौरान राहुल गांधी को राज्य के एक परिवार से नूरी गिफ्ट की थी. राहुल इस पिल्ले को लेकर दिल्ली आए और अपनी मां को सरप्रइज़ दिया था. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर भी “अपने परिवार के सबसे नए सदस्य” को दुनिया से मिलवाया था.
नूरी के साथ सोनिया गांधी की इन तस्वीरों के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आपको भी लगता है कि राजनेताओं के मानवीय चेहरे उनकी राजनीतिक व्यक्तित्व को समझने में लोगों की मदद करते है. आपकी राय कमेंट कर हमें जरूर बताये.