दिल्ली:
संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अयोग्य घोषित कर और केस करके सरकार उनकी आवाज को दबा नहीं सकती है. राहु गांधी ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी अडानी के बारे में कहा है, वो सब पब्लिक डोमेन में है
अडानी के सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं . इसका जवाब मिलना चाहिये. बीजेपी ने कहा कि अड़ानी पर आक्रमण देश पर आक्रम ण है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लिए अडानी देश हैं।