Friday, November 22, 2024

Rahul Gandhi : असम में यात्रा रोके जाने पर पुलिस-कांग्रेसियों में झड़प, सीएम ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया. कांग्रेस नेता ने ये बात अपनी पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कहीं. राहुल गांधी असम सरकार पर जमकर बसरे जब उन्हें गुवाहाटी शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की की गई. राहुल के साथ न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बात को लेकर असम पुलिस से झड़प भी हुई.

यात्रा रोक मुख्यमंत्री हमारी मदद कर रहे हैं

दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “असम के मुख्यमंत्री यात्रा के खिलाफ जो कर रहे हैं वह वास्तव में यात्रा की मदद कर रहा है. हमें वह प्रचार मिल रहा है जो शायद हमें अन्यथा नहीं मिल पाता. भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में मुख्य मुद्दा बन गया है. मंदिर और कॉलेज जाने से रोकना…यह उनका स्टाइल है. डराने-धमकाने की रणनीति, हम उनसे भयभीत नहीं हैं, हम उनसे डरते नहीं हैं।”

‘न्याय की लड़ाई’ के 5 स्तंभ की दी जानकारी

राहुल ने प्रेस वार्ता में ‘न्याय की लड़ाई’ के पांच उद्देश्य भी बताए. उन्होंने एलान किया की लड़ाई के 5 स्तंभों पर कांग्रेस जल्द अपनी योजना को लोगों के साथ साझा करेगी. राहुल ने कहा, हमारी ‘न्याय की लड़ाई’ के 5 स्तंभ हैं: 1. युवा न्याय 2. भागीदारी न्याय 3. ⁠⁠नारी न्याय 4. किसान न्याय 5. श्रमिक न्याय

हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है. सरमा ने पोस्ट किया, “मैंने असम पुलिस के DGP को भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने और आपके द्वारा अपने हैंडल पर पोस्ट किए गए फुटेज को सबूत के रूप में इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है…”

ये भी पढ़ें-IAS-BAS Transfer: बिहार में IAS-BAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें अब कौन कहां गए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news