भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 9 दिन के विश्राम के दूसरे दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को दिल्ली में महात्मा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपई तक की समधी पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
कड़ाके की ठंड में टीशर्ट में दिखे राहुल गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने जब से उत्तर भारत में प्रवेश किया है तब से ये चर्चा हो रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सर्दी नहीं लगती है क्या. खास कर पिछले हफ्ते हरियाणा से आई राहुल की तस्वीरों में उनके आसपास के सभी लोग स्वेटर और जैकेट पहने नज़र आए जबकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सफेद टी-शर्ट में थे. आज यानी सोमवार को जब दिल्ली का तापमान 4 डिग्री है तब भी राहुल सिर्फ एक टी-शर्ट में नज़र आ रहे है. उनका ये टी-शर्ट अवतार लोगों की जिज्ञासा का कारण बन गया है.
सोमवार सुबह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वीर भूमि पहुंचकर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने परनाना को श्रद्धांजलि देने शांति वन भी पहुंचे. यहां उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद राहुल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल राष्ट्रीय स्मृति पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़े- Cold wave: शीत लहर की गिरफ्त में उत्तर भारत, दिल्ली में 4 हुआ न्यूनतम…
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विजय घाट भी गए.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके लिए वह सोमवार सुबह ही राजघाट पहुंचे.
9 राज्यों से होकर दिल्ली पहुंची यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अभी 9 दिन के विश्राम पर है. शनिवार को दिल्ली पहुंचकर यात्रा को 9 दिन के लिए विश्राम दिया गया. अब ये 3 जनवरी से फिर शुरु होगी.
आपको बता दें सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अबतक 9 राज्यों से गुज़रते हुए दिल्ली पहुंची है. यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को कवर कर लिया है. यात्रा के दौरान कांग्रेस को जनता का काफी प्यार मिला और यात्रा में अलग-अलग राज्यों के लोक-कला के रंग भी देखने को मिले.