कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को किशनगंज बिहार पहुंची. 2020 के विधानसभा चुनाव अभियान के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी बिहार यात्रा पर पहुंचे है. बिहार का किशनगंज भारी मुस्लिम आबादी वाला जिला है.
बंगाल अध्यक्ष ने सौंपा बिहार अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज
सोमवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जब पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से ब्रेक के बाद शुरु हुई और बिहार के किशनगंज में प्रवेश किया. यहां पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “अन्याय के खिलाफ जारी इस महायात्रा में जनता का प्यार और समर्थन ही हमारी शक्ति है.. हम न्याय लेकर रहेंगे.”
आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश कर रही है।
इस मौके पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष @adhirrcinc जी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष @akhileshPdsingh जी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।
अन्याय के खिलाफ जारी इस महायात्रा में जनता का प्यार और समर्थन ही हमारी शक्ति… pic.twitter.com/voT6x4abcE
— Congress (@INCIndia) January 29, 2024
मंगलवार को पूर्णिया और बुधवार को कटिहार में करेंगे रैली
किशनगंज में आज राहुल गांधी एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे इसके बाद कल यानी मंगलवार को पास के जिले पूर्णिया में एक बड़ी रैली और बुधवार को यानी एक दिन बाद कटिहार में एक और रैली करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, पूर्णिया रैली के लिए बिहार में पार्टी के गठबंधन सहयोगियों जैसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है.
ऐसा ही एक न्यौता जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी भेजा गया था. जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी किया था. लेकिन रविवार के तख्ता पलट के बाद सीएम नीतीश कुमार का आना तो नामुमकिन ही लगता है.
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने किशनगंज पहुंचने पर कहा, “पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी। लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं? हमने कहा- देश में RSS-BJP की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. इसलिए हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली. हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था.“
पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी।
लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं?
हमने कहा- देश में RSS-BJP की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है।
इसलिए हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने… pic.twitter.com/u9RnPBakQI
— Congress (@INCIndia) January 29, 2024
राहुल की यात्रा दो चरणों में बिहार में रहेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, वह गुरुवार को अररिया जिले के रास्ते राहुल गांधी की यात्रा एक बार फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते फिर बिहार लौटेंगी.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: लालू यादव के ईडी दफ्तर पहुंचने पर हुई नारेबाजी, सम्राट चौधरी ने…