Sunday, December 22, 2024

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की यात्रा, मंगलवार को सहयोगियों संग करेंगे पूर्णिया में रैली, नीतीश को भी दिया था निमंत्रण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को किशनगंज बिहार पहुंची. 2020 के विधानसभा चुनाव अभियान के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी बिहार यात्रा पर पहुंचे है. बिहार का किशनगंज भारी मुस्लिम आबादी वाला जिला है.

बंगाल अध्यक्ष ने सौंपा बिहार अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज

सोमवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जब पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से ब्रेक के बाद शुरु हुई और बिहार के किशनगंज में प्रवेश किया. यहां पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “अन्याय के खिलाफ जारी इस महायात्रा में जनता का प्यार और समर्थन ही हमारी शक्ति है.. हम न्याय लेकर रहेंगे.”

मंगलवार को पूर्णिया और बुधवार को कटिहार में करेंगे रैली

किशनगंज में आज राहुल गांधी एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे इसके बाद कल यानी मंगलवार को पास के जिले पूर्णिया में एक बड़ी रैली और बुधवार को यानी एक दिन बाद कटिहार में एक और रैली करेंगे.
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अनुसार, पूर्णिया रैली के लिए बिहार में पार्टी के गठबंधन सहयोगियों जैसे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और सीपीआई (एमएल)-एल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है.
ऐसा ही एक न्यौता जद (यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी भेजा गया था. जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी किया था. लेकिन रविवार के तख्ता पलट के बाद सीएम नीतीश कुमार का आना तो नामुमकिन ही लगता है.

‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने किशनगंज पहुंचने पर कहा, “पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी। लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं? हमने कहा- देश में RSS-BJP की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है. इसलिए हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली. हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था.“


राहुल की यात्रा दो चरणों में बिहार में रहेगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, वह गुरुवार को अररिया जिले के रास्ते राहुल गांधी की यात्रा एक बार फिर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते फिर बिहार लौटेंगी.

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: लालू यादव के ईडी दफ्तर पहुंचने पर हुई नारेबाजी, सम्राट चौधरी ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news