कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार का दौरा किया और बढ़ई का काम करने वालों से बातचीत की. फर्नीचर बाजार में अचानक पहुंचे कांग्रेस सांसद ने बढ़ईों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं और साथ ही कुछ फर्नीचर वस्तुओं के निर्माण में भी अपना हाथ आजमाया.
राहुल ने एक्स पर किया अनुभव साझा
अपने दौरे के बारे में खुद राहुल ने जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज मैं दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में गया और बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. कड़ी मेहनत करने वाले होने के अलावा, वे अद्भुत कलाकार भी हैं – नक्काशी स्थायित्व और सुंदरता में विशेषज्ञ.” कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा, “हमने बहुत बात की, उनके कौशल के बारे में थोड़ा जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.”
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
कांग्रेस ने भी शेयर की तस्वीरें
कांग्रेस ने भी एक्स पर गांधी की कीर्ति नगर बाजार की यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह कुछ फर्नीचर पर हाथ आजमाते नजर आ रहे हैं. पार्टी ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा अभी भी जारी है.” आपको याद होगा यह यात्रा अगले लोकसभा चुनाव से पहले गांधी की पहुंच बढ़ाने की कवायद का हिस्सा थी.
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है… pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
कांग्रेस ने तस्वीरों के साथ ही एक इस यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया है. जिसके साथ लिखा है बढ़े चलो….
बढ़ते चलो… pic.twitter.com/6NwXLd9wJq
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
दिल्ली-एनसीआर में राहुल की मज़दूरों और गरीबों से चौथी मुलाकात
हाल के दिनों में एनसीआर में राहुल गांधी की चौथी ऐसी यात्रा है. जहां वो आम लोगों और मज़दूरों का दुख दर्द जानने पहुंचे. उन्होंने जून में दिल्ली के मशहूर करोल बाग़ के साइकिल मार्किट का दौरा किया था और बाइक मैकेनिक्स के साथ बात की थी, और उनकी तकलीफों के बारे में जाना था. उसके बाद वो अगस्त में आजादपुर मंडी में सुबह 4 बजे, फल और सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात करते नज़र आए थे. और हाल ही में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बात की थी.
हरियाणा में खेत में भी किया था काम
पिछले साल कन्याकुमारी के कश्मीर तक यात्रा करने के बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दूसरे अध्याय की शुरुआत हरियाणा के सोनीपत जिले में अपने खेतों में धान की रोपाई कर रहे कुछ किसानों से मुलाकात की थी और कुछ महिला खेत मजदूरों से बातचीत की थी, जिन्हें बाद में उन्होंने अपनी मां के आवास पर आमंत्रित किया था.
इसके बाद उन्होंने कुछ महीने पहले एक ट्रक में दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा भी की थी और ट्रक ड्राइवरों की चिंताओं को सुना था.
ये भी पढ़ें- Ramesh Bidhuri: बीजेपी ने अपने बदजुबान सांसद को सौंपा महत्वपूर्ण काम, सचिन पायलट के चुनावी क्षेत्र का बनाया इंचार्ज