Rahul Gandhi Srinagar : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी माहौल भी गर्माने लगा है. चुनाव से पहले कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने के लिए बुधवार की शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे श्रीनगर पहुंचे हैं. श्रीनगर पहुंचते ही राहुल गधी अपने चिर परिचित अंदाज में लाल चौक पर बने एक होटल मे गये और यहां कुछ परिवारों के साथ आइसक्रीम और गोलगप्पे खाते दिखाई दिये.
थोड़ी पानी-पूरी.. थोड़ी Chit-Chat और ढेर सारा प्यार pic.twitter.com/TvBqFdVDIo
— Congress (@INCIndia) August 21, 2024
Rahul Gandhi Srinagar : राहुल गांधी से मिलने उमड़ी लोगों की भीड़
राहुल गांधी के श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें एक झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ आया. लोगों राहुल गांधी के कार के बाद करीब आ गये और चारो चरफ से घेर लिया. वहांकि नेता विपक्ष के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं..
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का श्रीनगर में आत्मीय स्वागत।
श्री मल्लिकार्जुन खरगे और श्री राहुल गांधी कल श्रीनगर और जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
📍 जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/0rPcWSrS1w
— Congress (@INCIndia) August 21, 2024
राहुल गाधी आज करेंगें 10 जिलों के नेताओं के साथ बैठक
कांग्रेस नेता दो दिन के लिए कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. कयास लगाये जा रहा हैं कि यहां कांग्रेस पार्टी अपने पुराने साथी नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन बना सरते हैं. इस बीच पीडीपी ने बी कांग्रेस के सामने गठबंधन के लिए ऑफर दिया है. आज कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी 10 जिलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. बैठक के बाद दोनो नेता मीडिया से बात कर सकते हैं. 10 जिलो के नेताओं के साथ बैठक सुबह 10 बजे से शुरु होगी.
आज दोपहर जम्मू पहुंचेंगे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे
कश्मीर में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी औऱ मल्लिकाअर्जुन खरगे आज दोपहर जम्मू के लिए रवाना हो जायेंगे.जम्मू पहुंचकर दोनो नेता चुनाव से पहल जमीनी तैयारियों का जायजा लेंगे.