कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को विश्राम दें कांग्रेस सांसद गुजरात के चुनावी रण में उतर गए है. सोमवार को गुजरात के सूरत में अपनी पहली रैली में राहुल गांधी ने कहा “हिन्दुस्तान को जोड़ने का काम एक गुजराती महात्मा गांधी ने किया था. हम किसान से बात करते हैं तो दुख होता है. किसान को सही दाम नहीं मिलता, किसानों का कर्ज माफ नहीं होता है. युवाओं का सपना इस देश में चूर-चूर हो रहा है.”
” वनवासी कहकर आपकी पहचान मिटा रही है बीजेपी”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “(इंदिरा गांधी) मेरी दादी ने मुझे सिखाया कि देश के पहले मालिक आदिवासी हैं. बीजेपी नहीं चाहती कि आदिवासियों की तरक्की हो. बीजेपी आपको आदिवासी नहीं बल्कि वनवासी कहकर आपकी पहचान मिटा रही है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, नौजवानों और आदिवासियों से मिलकर और उनकी समस्याएं सुनकर उनके दर्द को महसूस किया. हम चाहते हैं कि आदिवासियों का इतिहास और जीने का तरीका सुरक्षित रहे.”
उन्होंने कहा कि “वो (बीजेपी) आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने.”
राजकोट में बोले राहुल, मोरबी में FIR क्यों नहीं हुई?
सूरत के बाद राहुल गांधी राजकोट पहुंचे. यहाँ जनसभा में राहुल गांधी ने मोरबी हादसे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा- “मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है. सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई FIR नहीं हुई.”
राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी के साथ उनका (पुल की देखभाल करने वाली कंपनी) अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया. जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ.”
कब होना है चुनाव
आपको बता दें गुजरात विधानसभा की 182 सीटो पर दो चरणों में मतदान होगा. एक और पांच दिसंबर को गुजरात में वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी.