Wednesday, March 12, 2025

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वादा- कश्मीर को स्टेटहुड दिलायेंगे

Rahul Gandhi j&k Visit , श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव  की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज श्रीनगर में हैं. राहुल गांधी ने आज अपनी पार्टी  नेताओ के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव की तौयारियों पर चर्चा की.जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद  पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. यहां तीन चरणों मे चुनाव होंगे. सितंबर के महीने में 18, 25 और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे.4 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.

Rahul Gandhi j&k Visit  :  राहुल गांधी श्रीनगर प्रेस कांफ्रेस 

राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ आज श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेस किया,  जिसमें कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के और  देश के लोगों से ये कहना चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर का स्टेटहुड और रिप्रेजेंटेशन ज़रूरी है.

राहुल गांधी ने कश्मीर के आवाम से क्या कहा

राहुल गांधी ने प्रेस काफ्रेंस के दौरान कहा कि यहां लोगों के दिल में जो दर्द है, जो डर बैठा हुआ है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है. हम इसे हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं.  “जम्मू-कश्मीर के साथ मेरा खून का रिश्ता है. यहां के लोगों के दिलों में जो दुख-दर्द है, उसे मिटा कर उन्हें उनका statehood और representation वापस दिलाना ही मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है”

राहुल ने कहा कि  ”आपने देखा होगा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के कॉन्फिडेंस और विश्वास को इंडिया गठबंधन ने तोड़ दिया है. उन्हें कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन की विचारधारा ने हराया है. जम्मू कश्मीर के युवाओं से कहना चाहता हूं कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.”

 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा  ”मुझे आशा है कि हमें कम से कम 40-45 सीट जीतनी ही जीतनी हैं. सर्वे कहता है कि अगर किसी पार्टी की तरफ सबसे ज्यादा रुझान है तो वो कांग्रेस की तरफ है. हमें ये भी पता चला कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता यहां कोई है तो वो राहुल गांधी हैं.”

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”कश्मीर को स्टेटहुड दिलाएंगे. स्टेटहुड के लिए हम काम करेंगे, ये वादा करते हैं.आज तक संविधान में जितने केंद्र शासित प्रदेश हुए हैं, वो राज्य बने हैं. राज्य से केंद्र शासित प्रदेश नहीं बने हैं,लेकिन कश्मीर को ऐसा बनाया है.

राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये कश्मीर आवाम से कहा कि  ”हमारी प्राथमिकता है कि हम जल्द से जल्द जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा फिर से लौटाएंगे. आज़ादी के बाद ये पहली बार है कि एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news