Sunday, September 8, 2024

Rahul Gandhi in Sultanpur Court: मैं निर्दोष हूं, मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है, मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं

Rahul Gandhi in Sultanpur Court: शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए. राहुल ने यहाँ गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में बयान दर्ज कराए. राहुल ने कहा कि वो निर्दौष है और उनके खिलाफ साजिश हुई है.

Rahul Gandhi in Sultanpur Court में कहा-मैं निर्दोष हूं

राहुल गांधी के वकील संतोष पांडे ने मीडिया को बताया की राहुल गांधी ने जज से कहा कि- “मैं निर्दोष हूं. मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है. मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं. मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं.”
सुल्तानपुर में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. उन्होंने राहुल पर 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में दिए एक बयान को गृहमंत्री अमित शाह की मानहानी बताया है. कथित तौर पर राहुल गांधी चुनावी अभियान के दौरान कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं.

सुल्तानपुर कोर्ट परिसर में राहुल पर पुल बरसाए गए

शुक्रवार को दिल्ली से सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी का कोर्ट परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. राहुल गांधी पर फूल बरसाए गए, राहुल सुल्तानपुर कोर्ट में करीब 16 मिनट रहे. इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी पर दर्ज मानहानी के मुकदमों को लेकर कहा कि, “उन्हें (राहुल गांधी) परेशान करने के लिए देशभर में 30-31 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. पार्टी इन सभी मामलों को बहादुरी से लड़ रही है”

ये भी पढ़ें-Rohini Acharya on Samarth Chaudhry: सिर भी मुंडवाना पड़ा, पगड़ी भी उतारनी पड़ी,अब अध्यक्षता भी गयी…अब जल्द ही मंत्रिपद भी छिन जाएगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news