मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरे दिन हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार सुबह मोइरांग पहुंचे. यहां से वो फिर वापस इंफाल लौट आएंगे. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के हवाले से कहा जा रहा है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिन में अपने इंफाल होटल में समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों से मुलाकात करेंगे.
शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साढा कर लिखा, “प्यार, भाईचारा और शांति का संदेश लेकर @RahulGandhi जी मणिपुर पहुंचे हैं. कल वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले. उनका दुख बांटा, उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्मत दी… ये भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा. मणिपुर में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की ये यात्रा आज भी जारी है…” एक और ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, “हिम्मत रखिए… सब ठीक हो जाएगा. हम आपके साथ हैं”
प्यार, भाईचारा और शांति का संदेश लेकर @RahulGandhi जी मणिपुर पहुंचे हैं।
कल वे हिंसा के पीड़ितों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिले। उनका दुख बांटा, उनके आंसू पोछे, उन्हें हिम्मत दी… ये भरोसा दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा।
मणिपुर में नफरत के खिलाफ मोहब्बत की ये यात्रा आज भी जारी… pic.twitter.com/E5ElX2WnJU
— Congress (@INCIndia) June 30, 2023
गुरुवार को राहुल को चुराचांदपुर जाने से रोका गया था
गुरुवार को बिष्णुपुर इलाके में पुलिस के राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने के बाद राहुल को राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जाने के लिए हेलिकॉप्टर लेना पड़ा था. रोके जाने से नाराज़ राहुल ने कहा था कि, बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह मणिपुर के भाइयों और बहनों की बात सुनने आए थे लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है. मणिपुर को उपचार की जरूरत है. शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए.”
दोपहर को चुराचांदपुर रिलीफ कैंप पहुंच राहुल ने की थी हिंसा प्रभावितों से बात
हलांकि बात में राहुल चुराचांदपुर पहुंचे और वहां रिलीफ कैंप में रह रहे लोगों से मुलाकात की, कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “प्यार और दया हमेशा हिंसा को हराएंगे! श्री@राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर, मणिपुर में राहत शिविर में बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया.”
Love & kindness will always defeat violence!
Shri @RahulGandhi shares lunch with children at the relief camp in violence-hit Churachandpur, Manipur.
Photos: 29 June 2023 pic.twitter.com/LksKgF1xSO
— Congress (@INCIndia) June 30, 2023
ये भी पढ़ें- PM ride in metro: पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी तक की मेट्रो की सवारी, यात्रियों से बातचीत का वीडियो वायरल