Rahul Gandhi in Bihar: सोमवार को बिहार के पालीगंज में राहुल गांधी की रैली के लिए बनाए गए मंच का एक हिस्सा उस समय धंस गया जब कांग्रेस सांसद समेत अन्य पार्टी के नेता वहां पहुंचे. मंच पर उस वक्त तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत कई नेता मौजूद थे. हलांकि मंत पूरी तरह गिरा नहीं और नेताओं ने उसी से रैली को संबोधित किया.
VIDEO | A portion of the stage set for Rahul Gandhi’s rally in Bihar’s Paliganj collapsed as the Congress MP arrived with other party leaders. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/lDeQjTUnq6
— Press Trust of India (@PTI_News) May 27, 2024
Rahul Gandhi in Bihar: मंच पर पहुंचा अग्निवीर
वहीं बिहार में, जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से एक अग्निवीर को मंच पर बुलाया और उनसे पूछा की उनको ये योजना कैसी लगी. राहुल के इस सवाल का वीडियो सोसल मीडिया पर जारी कर कांग्रेस ने लिखा,” अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली. नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है. हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे – INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे.”
आज बिहार में, जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली।
नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है।
हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे – INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर… pic.twitter.com/5e5r7HwZG7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2024
तानाशाही चार जून तक बा-तेजस्वी यादव
वहीं फिर एक बार इंडिया गठबंधन की सभा में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के उन्हें जेल भेजने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “तानाशाही चार जून तक बा.. बाद में हमनी के फरिया लेब”
तानाशाही चार जून तक बा.. बाद में हमनी के फरिया लेब
: @yadavtejashwi जी
📍 भोजपुर, बिहार pic.twitter.com/BTq0EF2FQE
— Congress (@INCIndia) May 27, 2024
राहुल गांधी ने आज बिहार में तीन रैलियां की. उन्होंने बख्तियारपुर, भोजपुर औऱ पालीगंज इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
ये भी पढ़ें-Swati Maliwal assault case: विभव कुमार की जमानत याचिका खारिज, सुबह कोर्ट में रो पड़ी थी मालीवाल