Thursday, October 17, 2024

नीलगिरी में Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने की जांच, फिर वायनाड पहुंचे राहुल

नीलगिरी :  तमिलनाडु के नीलगिरी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. ये जांच चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने की. राहुल गांधी Rahul Gandhi आज नीलगिरी होते हुए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचेहैं. अपने संसदीय क्षेत्र जाने के रास्ते में राहुल गांधी तमिलनाडु के नीलगिरी में  रुके और नीलगिरी कॉलेज में छात्रों से मुलाकात की. चाय बागानों में काम करने वाले वर्कर्स से भी मुलाकात की. चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड ने ये जांच किस संदर्भ में की है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. चुनाव आयोग की टीम में एक एक चीज हटा कर देखी.

Rahul Gandhi पहुंचे वायनाड 

तमिलनाडु से निकलकर राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे और यहां रोड शो किया.रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोगो ने हर बार उन्हे बहुत प्यार दिया है. वायनाड का हर परिवार उनका परिवार है.राहुल गांधी ने कहा कि एक ही परिवार में कई बार भाई बहनों की भी किसी चीज को लेकर अळग अलग राय होती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो परिवार नहीं हैं,या एक दूसरे की परवाह नहीं करते हैं. राजनीति का पहला कदम है एक दूसरे का सम्मान करना .

राहुल गांधी अगले एक सप्ताह केरल में रहैंगे.

केरल के वायनाड में लोकसभा 2024 के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता अपने संसदीय क्षेत्र के साथ साथ केरल के अलग अलग हिस्सों मे चुनाव प्रचार करेंगे.आज वायनाड में जनसभा के बाद राहुल गांधी नार्थ कोझिकोड में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फंड (UDF) की रैली को संबोधित करेंगे. 16 अप्रैल को वापस वायनाड आयेंगे, 18 अप्रैल को कन्नूर , पलक्कड और कट्टायम मे बैठकों मे शामिल होंगे. 26 अप्रैल को वोटिंग से पहले 22 अप्रैल को त्रिशूर, अलाप्पुझा और तिरुअनंतपुरम मे रैलियों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़े :- Lok Sabha Election 2024: मोदी जी और योगी जी ने क्यों बच्चे पैदा नहीं…

राहुल गांधी के पास है कितनी संपत्ति ?

राहुल गांधी ने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए दूसरी बार नामांकन किया है. राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद हैं. चुनाव आयोग में नामांकन से समय राहुल गांधी ने जो हलफनामा दिया उसके मुताबिक उनके पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, लेकिन उनके पास ना  खुद का घऱ है और ना ही कार. पिछले पांच साल में राहुल गांधी की दौलत करीब 5 करोड़ बढ़ी है फिर भी अभी उनपर 50 लाख का कर्ज है. उनके पास नकद में 55 हजार रुपये हैं, वहीं 9 करोड़.23 लाख की चल और  11 करोड़ 14 लाख की अचल संपत्ति है. राहुल गांधी के खिलाफ अब तक कुल 18 आपराधिक मामले भी दर्ज है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news