Sunday, November 3, 2024

Rahul Gandhi: सरकार आई तो अग्निवीर स्कीम को फाड़ कर डस्टबीन में फेंक देंगे, ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई. इसलिए हम इसे खत्म करेंगे

बुधवार को चुनाव आयोग के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए निर्देशों में संविधान खत्म करने और अग्निवीर योजना खत्म करने जैसी बातें प्रचार में नहीं कहने के आदेश के बाद भी गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए दिलशाद गार्डन में वोट मांगने पहुंचे राहुल गांधी Rahul Gandhi ने फिर इन दोनों पर बयान दिया. राहुल ने कहा कि अगर सरकार आई तो अग्निवीर योजना को डस्टबीन में फेंक देंगे. राहुल ने कहा कि, सरकार आने पर पहला काम, हम इसे खत्म करने वाले हैं. ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई. इसलिए हम इसे खत्म करेंगे.

BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी-Rahul Gandhi

इसके साथ ही राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद फिर कहा कि बीजेपी सत्ता में आई को वो संविधान खत्म कर देगी. राहुल ने कहा, “संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा है, सोच है. लेकिन BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी. मैं उनसे कहना चाहता हूं- सपने मत देखिए! आप ये कभी नहीं कर पाएंगे. आपके सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करसे हुए कहा कि वो खुद को इंसान नहीं मानते, उन्होने कहा, “नरेंद्र मोदी अपने चमचों के इंटरव्यू में कहते हैं- मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं. मतलब हिंदुस्तान की सारी जनता, जीव सब बायोलॉजिकल हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं. मोदी कहते हैं- मुझे परमात्मा ने भेजा है. और उनके चमचे कहते हैं- वाह, वाह, वाह.. क्या बात बोली है. मतलब लोग कोविड में दम तोड़ते रहे और परमात्मा ने जिसे भेजा है वो कहता रहा- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ. परमात्मा ने ये कैसा आदमी भेज दिया?”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news