Tuesday, December 24, 2024

पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी,राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल से पूछा पांच सवाल

आज देश में पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगने का मामला चर्चा में है. सोशल मीडिया पर लोग देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सवाल पूछ रहे है.

दरअसल गुजरात में बड़ी मात्रा में फ्रोजन फीड बनाने वाली कंपनी  वाडीलाल इंडस्ट्रीज ने अपील की थी कि रोटी और पराठा एक सामग्री और लगभग एक ही तरीके से बनाया जाता है इसलिए पराठे पर भी रोटी की ही तरह 5 प्रतिशत जीएसटी लगनी चाहिये ,लेकिन गुजरात की एपिलेड ऑफ एडवांस रुलिंग (AAAR) के मुताबिक रोटी और पराठे में अंतर है इसलिए पराठे पर 18% जीएसटी लगेगी. AAAR ने ये फैसला वाडीलाल इंडस्ट्री की अपील पर दिया है.

भारत जोड़ो  यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर सवालों से हमला जारी है.पराठे पर 18 प्रतिशत जीएसटी’ के फैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे हैं.राहुल गांधी ने सरकार से पूछा है कि क्यों महंगाई अब तक के सबसे उंचे स्तर पर है? क्यों अमीरों जो चाहे कर सकते  है और गरीबों पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news