बुधवार को गाज़ियाबाद में इंडिया गठबंधन के दो घटक दलों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता की Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav. इस मौके पर कांग्रेस के सांसद ने फिर एक बार इलेक्टोरल बॉन्ड का जिक्र कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं! तो अखिलेश यादव ने कहा जिन्हें इंडिया बोलना तक नहीं आता इस बार उनका सफाया हो जाएगा.
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं!
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं! जिन्होंने ‘Electoral Bonds’ के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चलाया है. ”
राहुल ने समाचार एजेंसी को दिए पीएम को इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, “ये नरेंद्र मोदी का आइडिया था. वे कहते हैं कि राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया था. अगर ये पारदर्शिता लाने के लिए किया गया तो इसमें नाम क्यों छुपे थे? जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डेटा सामने आना चाहिए, इसे कौन रोक रहा था? क्यों रोक रहा था?…ये हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी हफ्ते बाजी की योजना है…”
नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं!
जिन्होंने ‘Electoral Bonds’ के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट चलाया है। pic.twitter.com/uUF82hXMWr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2024
न परिवार वालों को टिकट देंगे न उनसे वोट मांगेंगे
वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि “आज शुभ दिन है बीजेपी वालें संकल्प ले की न परिवार वालों को टिकट देंगे ने परिवार वालों से वोट मांगेंगे. अखिलश यादव ने कहा कि इस बार यूपी और देश में एनडीए का सफाया हो जाएगा.”
INDIA गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा, “NDA को PDA हराने जा रहा है. जो 2014 में आए थे, 2024 में चले जाएंगे. यूपी वाले स्वागत तो अच्छा करते ही हैं, इस बार ढोल-नगाड़ों के साथ इनकी विदाई भी शानदार करेंगे.”
“NDA को PDA हराने जा रहा है।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, संयुक्त प्रेस वार्ता, गाजियाबाद pic.twitter.com/QyrpGEi6Vo
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 17, 2024
बीजेपी की हर बात झूठी निकली-अखिलेश यादव
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने बीजेपी के वादों पर कहा, “आज किसान दु:खी है, तमाम जो वादे किए थे हर बात झूठी निकली. न किसान की आय दोगुनी हुई, न नौजवानों को नौकरी रोजगार मिला. जो सपने दिखाए थे वो भी झूठे निकले.”
“आज किसान दु:खी है, तमाम जो वादे किए थे हर बात झूठी निकली। न किसान की आय दोगुनी हुई, न नौजवानों को नौकरी रोजगार मिला। जो सपने दिखाए थे वो भी झूठे निकले।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, संयुक्त प्रेस वार्ता, गाजियाबाद pic.twitter.com/IaCkojxqEq
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 17, 2024
ये भी पढ़ें-महामारी बनते कैंसर को मात देने की रणनीति बने