पिछले कुछ दिनों से लद्दाख का दौरा कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रावर को लद्दाख के कारगिल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. राहुल ने यहां अपने भाषण में फिर भारत की ज़मीन पर चीनी कब्जे की बात दोहराई और कहा कि, “लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है…एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है…दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है.”
#WATCH …लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है…एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है…दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है…: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कारगिल, लद्दाख pic.twitter.com/kAyxhtIJRA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
बर्फ के कारण लद्दाख नहीं आ पाया था-राहुल
वहीं भारत ज़ोड़ो यात्रा के समय लद्दाख नहीं आने पर राहुल गांधी ने कहा, “कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था. हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था…यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं’,यही आपकी भी सोच है और पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद ये देखने को मिला. यात्रा के समय सर्दियों में बर्फबारी के कारण मैं लद्दाख नहीं जा सका। यह मेरे दिल में था कि मैं लद्दाख में यात्रा करूं और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ाया.”
#WATCH कुछ महीने पहले हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले थे, इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नाम दिया था। हमारा लक्ष्य देश में भाजपा-आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था…यात्रा से जो संदेश निकला वह था- ‘नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं’,यही… pic.twitter.com/ieXUrMH6Au
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2023
आपको बता दें, गुरुवार को करगिल में राहुल गांधी ने दावा किया था कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतेगी.
ये भी पढ़ें- Sharad Pawar: शरद पवार का चौंकाने वाला बयान, अजित पवार को कहा “हमारा नेता”, पार्टी में टूट से किया इनकार