कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने फिर पूछा है कि “यह जो 20,000 करोड़ रुपए अडानी जी के शेल कंपनी में हैं ये किसके हैं? यह बेनामी हैं, यह किसके हैं?” राहुल गांधी ने ये सवाल एक पत्रकार के इस सवाल के जवाब में दिया जिसमें उसने पूछा था कि बीजेपी आप पर न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगा रही है. पत्रकार के सवाल पर नाराज़ हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले तो पूछा की आप हर बार वो ही क्यों पूछते हो जो बीजेपी कहती है. इसके बाद उन्होंने अडानी पर हमला बोला.
#WATCH यह जो 20,000 करोड़ रुपए अडाणी जी के शेल कंपनी में हैं ये किसके हैं? यह बेनामी हैं, यह किसके हैं?: भाजपा के कांग्रेस न्यायपालिका पर दबाव बना रही है इस आरोप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली pic.twitter.com/pYGHAKpoKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
सोमवार को 3 मुख्यमंत्रियों के साथ सूरत गए थे राहुल गांधी
आपको बता दें सोमवार कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी और तीन प्रदेश के अपने मुख्यमंत्रियों, राजस्थान से अशोक गहलोत, हिमाचल से सुखविंदर सिंह सुक्खू और छत्तीसगढ़ से भूपेश सिंह बघेल के साथ सूरत पहुंचे थे. वहां उन्होंने सूरत की कोर्ट में 23 अप्रैल को सुनाई गई 2 साल की सज़ा के खिलाफ याचिका दायर की. कोर्ट ने राहुल की याचिका पर सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की तारीख दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी की बेल को भी 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.
बीजेपी ने लगाया राहुल गांधी पर अपील के नाम पर तमाशा करने का आरोप
राहुल गांधी के प्रियंका गांधी और तीन मुख्यमंत्रियों के साथ सूरत पहुंचने पर बीजेपी ने कहा था कि राहुल तमाशा कर रहे है. सूरत में अपील दायर करने उन्हें खुद जाने की जरूरत नहीं थी. और अगर जाना था तो अकेले जाते लाव-लश्कर लेकर जाने की क्या जरूरत थी. बीजेपी ने ये भी आरोप लगाया की राहुल गांधी और कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर न्याय पालिका पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. जिसके जवाब में कांग्रेस ने कहा था कि राहुल कांग्रेस परिवार का हिस्सा है और वो अपने परिवार के साथ सूरत गए थे.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर लगाया आरोप, कहा सबसे झूठा केजरीवाल,मांगा श्वेतपत्र