Rahul-Akhilesh in Amroha: पूर्व बीएसपी सांसद और अब अमरोहा से कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली के लिए वोट मांगने शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक मंच पर जुटें. यहां अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के दो लड़कों की फिल्म नहीं चल रही वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कह रहे थे फिल्म नहीं चल रही, उनका पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा
BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव न अमरोह में कहा, “लोकसभा चुनाव-2024 में साफ दिख रहा है कि दानिश अली जी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे हैं. इस बार पश्चिम की हवा हर जगह से BJP का सफाया करेगी. जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है. BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है.”
लोकसभा चुनाव-2024 में साफ दिख रहा है कि दानिश अली जी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे हैं।
इस बार पश्चिम की हवा हर जगह से BJP का सफाया करेगी।
जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है।
BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है।
: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री @yadavakhilesh जी pic.twitter.com/wFrQusMrlI
— Congress (@INCIndia) April 20, 2024
ये गारंटी नहीं ये घंटी है इनकी, हमें इनकी गारंटी नहीं चाहिए-अखिलेश यादव
अमरोहा की सभा में अखिलेश यादव ने सीएम पर हमला जारी रखते हुए कहा,”वो गारंटी दे रहें जिन्होंने कभी कोरोना भगाने के लिए ताली और थाली बजवाई थी, ये गारंटी नहीं ये घंटी है इनकी. हमें इनकी गारंटी नहीं चाहिए.”
“वो गारंटी दे रहें जिन्होंने कभी कोरोना भगाने के लिए ताली और थाली बजवाई थी, ये गारंटी नहीं ये घंटी है इनकी। हमें इनकी गारंटी नहीं चाहिए।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अमरोहा pic.twitter.com/UCjHzHZcR9
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2024
राहुल गांधी ने कहा-‘पहली नौकरी पक्की’
जहां अखिलेश यादव ने पीएम और बीजेपी को आड़े हाथों लिया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र के वादे दोहराए. राहुल ने कहा, “देश के अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले अप्रेंटिसशिप करते हैं और फिर वह स्थायी नौकरी में जाते हैं. मगर ये सुविधा देश के बेरोजगार युवाओं को कभी नहीं मिली. इसलिए हम एक नई योजना लाए हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’ इसमें हम हिंदुस्तान के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. एक साल आपकी ट्रेनिंग सरकारी ऑफिस, प्राइवेट कंपनियों और पब्लिक सेक्टर में होगी और आपको 1 लाख रुपए मिलेंगे.”
देश के अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले अप्रेंटिसशिप करते हैं और फिर वह स्थायी नौकरी में जाते हैं।
मगर ये सुविधा देश के बेरोजगार युवाओं को कभी नहीं मिली। इसलिए हम एक नई योजना लाए हैं- ‘पहली नौकरी पक्की’
इसमें हम हिंदुस्तान के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक को… pic.twitter.com/GRf59ZyY3T
— Congress (@INCIndia) April 20, 2024