Monday, December 23, 2024

बिहार की पूर्व सीएम Rabri Devi को आया गुस्सा,कहा बिहार आकर ही बस जायें Amit Shah

पटना : केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Amit Shah लोकसभा चुनाव से पहले लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो यदि सबसे अधिक हमलावर किसी पर दिख रहे हैं तो वो लालू परिवार है. गृहमंत्री Amit Shah ने लालू परिवार को अपराध बढ़ाने वाला और भ्रष्टाचार करने वाला परिवार तक कह डाला हैं. ऐसे में अब इसको लेकर राजद नेत्री और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री Rabri Devi ने बड़ा पलटवार किया है.

जाति जनगणना परेशान है केंद्र सरकार है – Rabri Devi

राबड़ी देवी ने आज एक प्रेस काफ्रेंस में कहा कि- अमित शाह बिहार आकर लगातार ग़लत गलत बयानबाज़ी करते है. वो जातीय गणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद यादव और मुस्लिम की आबादी पर सवाल उठा रहे है. इसके उनकी घबराहट नजर आती है. इससे साफ़ यह मालूम होता है कि भाजपा की सरकार इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. अगर उनको जाति आधारित गणना से  एतराज है तो वह पूरे देश में जाति आधारित गणना करवा कर देख लें. उनसे कुछ नहीं हो सकता है. अब बिहार में भी राज्य सरकार ने अपने बूते पर इसको करवाया है. बीजेपी की मानसिकता है कि बैकवार्ड जाति के लोग आगे नहीं बढ़े हैं. आजादी के पहले से भी लोगो में यही मानसिकता थी, अभी भी यही मानसिकता है. पीएम मोदी और अमित शाह आजकल बेरोज़गार हो गये है इसलिए बेकार का बयान देते रहते है.

‘बीजेपी सरकार हमारे छोटे बच्चों को कर रही है परेशान ‘

राबड़ी देवी ने प्रेस काफ्रेंस के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा . कहा कि भाजपा शुरु से ही लोग हमलोग के खिलाफ है. अब बीजेपी सरकार हमारे छोटे- छोटे बच्चो को परेशान करने में लगी है, लेकिन देश समेत बिहार की जनता हम लोग के साथ है. हमारे परिवार को  बेल पर बेल दे कर जान- बूझकर परेशान किया जा रहा है. अब हमलोग डरने वाले नहीं है.

ये भी पढ़े :-

विधानसभा में बहके Nitish Kumar, जनसंख्या नियंत्रण पर भरे सदन में दिया “गुप्त ज्ञान”

 ‘बिहार में ही आकर घर बना लें आमित शाह ‘

बिहार में इनकम टैक्स की रेड, इडी की रेड के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरा पर पर तंज करते हुए राबड़ीदेवी ने कहा कि बार-बार बिहार आने से अच्छा है की अमित शाह बिहार में ही अपना घर बना लें. नोटबंदी में बीजेपी ने हर जगह पर अपना घर बनवाया है और तमाम तरह की सुविधा बहाल करवा लिया है. हम तो यही कहते हैं कि यहां भी घर बना लीजिये, लेकिन ध्यान रखिए की जनता सब देख रही है. रही बात मेरे घर रेड की तो हम तो कहते हैं कि अमित शाह खुद आकर मेरे घर की जांच कर लें . मैं खुद खड़े होकर पूरे घर की जांच करवाऊंगी. मेरे घर के साथ पूरे बिहार के हर घर की जांच करवा ले ये लोग, लेकिन कहीं भी इनको कुछ नहीं मिलने वाला है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news