Putin Private Home : भारत रुस के बीच होने वाली सालाना शिखरवार्ता के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी रुस की राजधानी मास्को पहुंचे हैं. जहां प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत सत्कार किया गया है. रुस के इतिहास में ये पहला मैका था जब किसी देश से आये राजनेता को लेने खुद देश के उप प्रधानमंत्री पहुंचे हों. पीएम मोदी के मास्को पहुंचने के बाद उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव खुद एयरपोर्ट पहुंचे और एक ही कार में बैठकर होटल कार्लटन (Hotel The Carlton) पहुंचे. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पीएम का स्वागत हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए खास डिनर रखा . डिनर का आयोजन राष्ट्रपति पुतिन के आधिकारिक प्रेसिडेंशियल पैलेस क्रेमलिन में नहीं बल्कि उनके खास निजी ह़ॉलिडे होम में ऱख गया.
Happy to see you again: Putin to PM Modi
Cc USA 💀 pic.twitter.com/RtejwHAA3h
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 8, 2024
Putin Private Home : पुतिन के प्राइवेट होम नोवो-उगार्योवो (Novo-Ogarevo) में डिनर का आयोजन
राष्ट्पति पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत अपने हॉलिडे होम में किया. जहां दोनो नेताओं ने चाय पर चर्चा की. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपना घर भी घुमाया. पीएम मोदी को अपना घर औऱ पूरा परिसर घुमाते हुए राष्ट्रपति पुतिन खुद कार चलाते नजर आये.
President Putin driving PM Modi around his residence in a golf cart.
Next level camaraderie! pic.twitter.com/Px5BAsTi5Y
— The Poll Lady (@ThePollLady) July 8, 2024
कैसा है राष्ट्रपति पुतिन का प्राइवेट घर ?
जब से पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की तस्वीरे मीडिया में आई है. उनके हॉलिडे होम की चर्चा है. तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुतिन का घर कितना बड़ा और लग्जूरिस है.
राष्ट्रपति पुतिन देश में रहते हुए ज्यादातर इसी घर में रहते हैं. राष्ट्रपति के इस घर का नाम नोवो-उगार्योवो (Novo-Ogarevo) है. ये रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक सबअर्बन रेजिडेंस यानी शहर से दूर का निवास स्थान है. ये घर मॉस्को शहर से थोड़ी ही दूर एक जंगल में नदी के किनारे पर बना हुआ है. ये घर मॉस्को के पास रुबल्योवो-उस्पेन्सकोये राजमार्ग (Rublyovo-Uspenskoye Highway) पर बना है. राष्ट्रपति पुतिन ज्यादा वक्त इसी घर में रहते हैं, इसलिए अब इसे ही राष्ट्पति का पुतिन का घर माना जाता है. कोविड के दौरान भी राष्ट्रपति पुतिन इसी घर में आइसोलेटेड थे.
1950 में जॉर्जी मालेनकोव ने कराया था निर्माण
बताया जाता है कि इस घर को सोवियत संघ के दिग्गज नेता Georgy Malenkov (जॉर्जी मालेनकोव) ने 1950 में बनवाया था, और इसकी डिजायनिंग खुद मलेनकोव की बेटी किया था. 1991 में इस घर को सरकारी रेजिडेंस के रुप में रिजर्व कर दिया गया. साल 2000 में राष्ट्रपति पुतिन ने इस घर को रेनोवेट करवाया.तब से इसे ही राष्ट्रपति का प्राइवेट रेजिडेंस मान लिया गया. अब राष्ट्रपति पुतिन अक्सर अपने विदेशी मेहमानों से यहीं मुलाकाते करते हैं. इस घर के अंदर राष्ट्पति की सुरक्षा के लिए खास तरह के सिक्योरिटी एरेंजमेंट्स हैं. घर के अंदर बंकर्स बने हैं. यहां से राष्ट्रपति के लिए स्पेशल सिक्टोरिटी ट्रेन चलती है.सुरक्षा के लिहाज से देखा जाये तो ये महल दुनिया के सबसे सुरक्षित महलों में से एक है. यहां की लक्जरी अपने आप में अतुलनीय है. रूस के राष्ट्रपति का आधिकारिक रेजिडेंस क्रेमलिन है, जो मॉस्को में ही है. लेकिन राष्टपति के इस निजी आवास नोवो-उगार्योवो को आधिकारिक फंक्शन्स, विदेशी मेहमान से मुलाकात और अन्य किसी कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल किया जाता है.