Pushpa 2 – The Rule : साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म Pushpa 2 – The Rule 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंच गई. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज बनकर एक बार फिर से जबर्दस्त एक्शन करते नजर रहे हैं. पुष्पा: द राइज के बाद पुष्पा 2: द रूल का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
Pushpa 2 – The Rule : हाउसफुल रहा शो
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का क्रेज एसा बन गया था कि वीक डेज होने के बावजूद कई जगहों पर शो हाउसफुल गया. हैदराबाद में जमा भीड़ में भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई वहीं बिहार की राजधानी पटना में इस फिल्म का क्रेज ऐसा दिखा कि यहां लोगों ने एक हजार से 1500 रुपये तक में टिकट खरीद कर फिल्म देखी. पुष्पा के फैन्स की एक्साइटमेंट एडवांस बुकिंग में ही जमकर दिखने लगी थी . वहीं अब इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक आंकड़ा सामने आया है .पहले दिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने भारत की लगभग सभी बड़ी फिल्मों को धूल चटा दिया है.
डे वन पर फिल्म का कलेक्शन
Pushpa 2 – The Rule के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को वर्ल्ड वाइड 12,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 270 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. हलांकि ये आंकड़े अनुमानित हैं. आधिकारिक रिपोर्ट थोड़ी अलग हो सकती है. इस फिल्म ने पहले दिन के कमाई के मामले शाहरुख खान की पठान, जवान, प्रभास की सालार, कल्कि 2898 AD और राजामौली की आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म को लेकर लोगों में जबर्दसत क्रेज दिख रहा है. सिनेमाघरों के बाहर लोग परिवारों के साथ फिल्म देखने जाते दिखे. फिल्जुम देखने वालों के मुताबिक कुछ का कहना है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ को ‘सुपरहिट’ है तो कुछ लोग इसे ‘ब्लाकबस्टर’ बता रहे हैं. अल्लू अर्जुन के फैन्स उन्हें 10 में से 10 मार्क्स दे रहे हैं.