Monday, December 23, 2024

Dhanteras 2023: बाज़ार पर लक्ष्मी की कृपा, हुआ करोड़ों का मुनाफ़ा

लखनऊ : धनतेरस Dhanteras 2023 से दीपोत्सव का शुभारंभ हो गया है.इस बार धनतेरस पर बाजार में मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है.बरेली के बाजारों में कल सुबह 10 बजे से भीड़ उमड़ने लगी.गहने, ऑटोमोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर शोरूम पर खासी भीड़ दिखी. व्यापारियों ने बीते साल की तुलना में इस बार डेढ़ गुना ज्यादा 750 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान जताया है.कारोबारियों के मुताबिक इस साल महामारी का प्रकोप नहीं है. वहीं, मानसून भी बेहतर रहा.बाजार भी पहले की तरह पटरी पर आ चुका है.

Dhanteras 2023
Dhanteras 2023

Dhanteras 2023 पर चमका बाज़ार

धनतेरस पर परंपरानुसार धातु की खरीदारी समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसे देखते हुए आलमगिरीगंज समेत बड़े शोरूम और मॉल्स में भी बर्तनों का अच्छा खासा स्टॉक मंगाया गया . महज धनतेरस पर ही करीब 40 करोड़ रुपये से ज्यादा बर्तन बिक्री का अनुमान है .बाजार के जानकारों के मुताबिक बीते साल के मुकाबले इस साल ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल्स, फर्नीचर, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक्स और कुछ किराना सामग्रियां महंगी हुईं हैं. इस वजह से भी कारोबार में 50 करोड़ रुपये का इजाफा होने के आसार हैं. पुराना बस अड्डा, पीलीभीत बाइपास, मिनी बाइपास, बदायूं रोड की पर कुंभकारों की दुकानों पर भी कतार लगी दिखी. इस बार धनतेरस पर करीब 35 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news