Monday, December 23, 2024

फिल्म ‘भारतीयंस’ से 70 सीन कटने पर नाराज निर्माता शंकर नायडू ने कहा –सेंसर बोर्ड से नहीं मिल सपोर्ट

फिल्म ‘भारतीयंस’ इस वीकेंड 14 जुलाई 2023 को देश सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले फिल्म के कुछ सीन विवादों के घेरे में आ गए, जिसपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी. इससे फिल्म के निर्माता डॉ शंकर नायडू आहत नजर आए। उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कह दिया कि उन्हें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला। आपको बता दें कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने जमकर कैंची चलाई और शिव तांडव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले सीन समेत 70 सीन पर कट लगा दिया गया है.

इसको लेकर निर्माता डॉ. शंकर नायडू, जो एक एनआरआई हैं और अमेरिका के जाने-माने कैंसर के सर्जन हैं, उन्होंने अपनी फिल्म में चीन के जिक्र पर सेंसर पैनल की आपत्तियों का विरोध करने के लिए दृढ़ जाहिर की है. आश्चर्यजनक रूप से 70 कट्स के बाद ये फिल्म रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म से शिव तांडव पर बना एक गाना भी हटा दिया है. सेंसर टीम के इस कृत्य से दुखी निर्माता शंकर नायडू ने कहा, “हमें सेंसर बोर्ड से कोई सपोर्ट नहीं मिला है. शिव तांडव एक गाना है जो बुराई पर अच्छाई की जीत और हिंदू धर्म का प्रतीक है, जिसे सेंसर बोर्ड ने काट दिया है और हमारी अपील के बावजूद उसपर बिना कोई विचार किए हटा दिया गया. क्या यह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं है जैसे कि हमें अपने महाकाव्यों के सकारात्मक विषयों का प्रचार करने का कोई अधिकार नहीं है? उन्होंने हिंदू देवी देवताओं को नीचा दिखाने और अपमानित करने वाले दृश्यों वाली कई फिल्मों की अनुमति दी है.

मालूम हो कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी, इस फिल्म के निर्देशक दीना राज हैं जो अपनी अद्भुत प्रेम कहानियों ‘प्रेमिनचुकुंदम रा’ और ‘कलिसुंदम रा’ के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में 70 कट्स लगने के बाद वे भी आहत हैं. यह फिल्म गलवान घाटी पर आधारित है. दीना, एक देशभक्ति से भरी फ़िल्म के साथ अपने निर्देशन कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी भी दीना राज ने ही लिखी है. इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाओं में निरोज़ पुचा, सोनम थेंडुप बारफुंगपा, सुभा रंजन, समायरा संधू, राजेश्वरी चक्रवर्ती और महेंदर बार्गस ने अभिनय किया है. यह फिल्म चीन की नापाक रणनीति को दर्शाती है और इसे भारत के कई हिस्सों में विशेष स्क्रीनिंग में रिटायर्ड भारतीय सेना के जवानों से काफी सराहना मिली है. दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित है. भारत अमेरिकन क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘भारतीयंस’ यूएफओ मूवीज़ द्वारा फिल्म वितरित की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news