Anmol Bishnoi Extradition : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले के साथ साथ धमकियां देने समेत कई मामलों में वांटेड अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरु हो गई है.अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जो इन दिनों अमेरिका में रह रहा है और आरोप है कि अमेरिका में बैठक कर साबरमती जेल में बंद लारेंस बिश्नोई के गैंग को चला रहा है.
Anmol Bishnoi NIA का मोस्ट वांटेड, 10 लाख का इनाम भी है घोषित
एनआईए ने पिछले हफ्ते ही अनमोल बिश्नोई का नाम मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की सूची में जोड़ा था और उसके बारे में जानकारी देने वालो को 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी किया था. इस बीच भारतीय जांच एजेंसी लगातार अनमोल बिश्नोई के बारे में पता लगा रही थी, इस बीच अब मुंबई पुलिस को अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में ही है .
अनमोल बिश्नोई पर दर्ज आपराधिक मुकदमें
लारेंस बिश्नोई को भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अलग अलग जगहों पर 17 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग का केस भी शामिल है. अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड आरोपी है. इस केस में आरोप है कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने के लिए पेशेवर हत्यारों को हथियार मुहैय्या कराये थे.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी हत्या मामले में भी वांछित अनमोल बिश्नोई
पिछले महीने मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया है. आरोप है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में जो हथियार इस्तेमाल किये गये थे वो इंपोर्टेड थे और उसे अनमोल बिश्नोई ने ही कांट्रेक्ट किलर्स को मुहैय्या कराया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में जांच एजेंसियों को संदेह है कि अनमोल बिश्नोई आरोपियों के संपर्क में था और बहुत ज्यादा संभावना है कि वो हत्या की साजिश में भी शामिल रहा हो. अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने सेशन कोर्ट को सूचित किया है कि आगे की प्रक्रिया के लिए प्रत्यर्पण की फाइल केंद्र को भेजी जाएगी.
ठिकाने बदलता रहता है अनमोल बिश्नोई
जांच एजेंसियों के मुताबिक अनमोल बिश्नोई समय समय पर अपने ठिकाने बदलता रहता है. पिछले साल वो केन्या में था और इसी साल की शुरुआत में उसे कनाडा में देखा गया था. अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वो फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हुआ था.वो जोधपुर जेल में सजा काट चुका है, उसे जोधपुर जेल से 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था, जिसके बाद वो फरार हो गया था.